सीवान : राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान एवं जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने शनिवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में छह न्यायिक बेंचों द्वारा मामलों का 643 निष्पादन किया गया. इस दौरान तीन करोड़ 25 लाख रुपये की निश्चित राशि का समझौता हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों से अपने मामलों का अधिक-से-अधिक निष्पादन करने की अपील की.
उद्घाटन के उपरांत जिला जज ओम प्रकाश राय एवं जिलाधिकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव एसके त्रिपाठी ने दावा वाद के पीड़ित पक्षकारों को लगभग 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की. नेशनल लीगल सर्विस ऑथोरिटी नयी दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय सीवान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन करोड़ 25 लाख आठ हजार 430 रुपये की निश्चित राशि का समझौता हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत में एडीजे मनोज कुमार, एडीजे मो एजाजुद्दीन, जीविसेप्रा के सचिव एसके त्रिपाठी, सब जज डीएन भारद्वाज आदि उपस्थित थे.