महाराजगंज : अनुमंडल के मदारपुर स्थित बीडीएस पब्लिक हाइस्कूल को सीबीएसइ बोर्ड, नयी दिल्ली द्वारा प्लस-टू की मान्यता प्रदान कर दी गयी है. इससे अब छात्रों को मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने में सहूलियत होगी. बोर्ड द्वारा मान्यता प्रदान करने के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा एक जुलाई से वर्ग 11वीं में नामांकन भी प्रारंभ कर दिया गया है. बीडीएस स्कूल में प्लस-टू की पढ़ाई प्रारंभ होने की सूचना पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
स्कूल के मैट्रिक पास छात्रा नेहा कुमारी, सविता सिंह, पिंकी कुमारी, रेखा श्रीवास्तव, अमृता कुमारी , स्वेता सिंह, रजनी कुमारी, प्रीति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अंकिता कुमारी, रीतिका कुमारी, प्रियांशु आदि लड़कियों ने कहा कि खास कर बालिकाओं के लिए काफी सुविधा हुई है. अभिभावक भी फिजूल खर्च से बचेंगे. वहीं, स्कूल के निदेशक अनूप तिवारी ने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में विद्यालय अग्रसर है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल के सभी छात्रों ने पास कर क्षेत्र के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.