हुसैनगंज : जेल में बंद विश्वकर्मा बिंद की भाभी ने भी हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि राशिद हत्याकांड के बाद जानबूझ कर और माहौल बिगाड़ने के लिए खजरौनी गांव के लोग उसके घर पहुंचे. वहां पहुंच कर मारपीट और लूटपाट की. साथ ही पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दी. इससे लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. दर्ज आवेदन में हीरामती देवी ने आरोप लगाया है कि मुन्ना मियां उर्फ खुर्शीद अहमद, इसरायल मियां, मो़ ईसा ग्राम बघौनी व महापुर के इफ्तेखार मियां सैकड़ों के साथ मेरे घर के सामने पहुंचे. सभी ने ललकाराते हुए कहा कि बिन टोली को जलाकर राख देंगे.
इसके बाद पेट्रोल छिड़क मेरे घर में आग लगा दिया. उनके साथ गुलाम कासिम, मो. इकबाल, नसरूद्दीन मंसूरी, नेसार अंसारी, सोहेल अंसारी, फजले इमाम, हैदर कुरैशी, सुलेमान अंसारी, गुड्डू मियां, राशिद मियां, बेलाल अंसारी, साजिद अंसारी, रहीमुद्दीन, हसनाय, रिंकू अंसारी, लाडले अंसारी, फरीद, रोशन, छोटे बाबू, माइकल, विनोद महतो, जय प्रकाश, राजा अंसारी, सलाउद्दीन, गुड्डू अंसारी, टुना अंसारी, फकरूद्दीन साह, शाकिर अंसारी, मनान ग्राम माहपुर ने घर में रखे 25 हजार का आभूषण, कागजात सहित अन्य सामान लूट लिये. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. इसमें मेरे घर में रखी करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की.