पानापुर : थाना क्षेत्र के उभवा सरौजा स्थित हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी के घर शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये. घटना के संबंध में हरिहर सहनी की पत्नी देवांति देवी ने बताया कि रात करीब दो बजे ठक-ठक की आवाज सुन कर जब घर के अन्य सदस्य जागे, तब तक चोर घर में रखे बक्से को तोड़ कर लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस दोपहर तक नहीं पहुंची थी.
चोरी की घटना से आसपास के ग्रामीण भी हतप्रभ है. बताते चले कि कभी पानापुर के लोगों में हरिहर सहनी के नाम का दहशत था. हरिहर सहनी ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल वह छपरा जेल में बंद है.