गोरेयाकोठी : खंड क्षेत्र के भिट्ठी गांव में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश चंद्र सिंह के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रणधीर सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. इस दौरान काफी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. मौके पर विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा हिंदू-मुसलिम एकता के साथ सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है.
हर समुदाय के लोगों में एक-दूसरे के त्योहार व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने से आपसी एकता बरकरार रहती है. रमजान का महीना समाज के गरीब व जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है. इफ्तार के बाद राज्य व देश में अमन व विकास की दुआ की गयी. इस दौरान यहां पर इफ्तार के लिए शरबत, खजूर सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मनोरंजन सिंह, रामबाबू सिंह, मोबिन, मुस्तकिम अंसारी, राजवंशी यादव, दारोगा पहलवान, मनन सिंह, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे.