12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज को जिला बनाने के लिए प्रदर्शन

महाराजगंज : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) के तत्वावधान में महाराजगंज को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के परिसर में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी सह पार्टी नेता मुंशी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज को […]

महाराजगंज : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) के तत्वावधान में महाराजगंज को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के परिसर में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी सह पार्टी नेता मुंशी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज को जिला बनाने को लेकर धरना-प्रदर्शन व बैठकों का दौर लगातार चलता आ रहा है. इसे और गति दी जायेगी.

महाराजगंज को पंद्रह साल से जिला बनाने की मांग कर रहे लोगों ने जब तक जिले का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है. जनार्दन राम ने कहा कि यह लड़ाई हमलोग 15 वर्षों से लड़ते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एकमा सेवा यात्रा के दौरान मेंहदार में आवेदन दिया जा चुका है, जहां आश्वासन भी मिला था. लेकिन आजतक जिला बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा सका. आखिर महाराजगंज को कब जिले का दर्जा मिलेगा.

इसके लिए संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन से लेकर बाजार बंद तक का आयोजन हो चुका है. संघर्ष समिति के लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री से लेकर सांसद, विधायक, विधान पार्षदों तक को आवेदन दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जब तक महाराजगंज को जिले का दर्जा नहीं मिल जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे.

इस दौरान मुंशी सिह, चंदिका प्रसाद, भगवान चौबे, शिवनाथ राम, ध्रुवमतो देवी सहित कई कार्यकर्ता ने महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार को आवेदन सौंपा है. इस मौके पर खालिद हुसैन, जनार्दन राम, राजाराम सिह, शिवदर्शन राम, छोटे लाल गिरी, भगवान राम, संतोष गिरी, पंकज गिरी, गिरजा देवी, सुंगाती देवी, मालती देवी, सुशीला देवी, राजपति देवी, राजकली देवी, मरधीया देवी, सरस्वती देवी आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें