महाराजगंज : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के तत्वावधान में महाराजगंज को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के परिसर में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी सह पार्टी नेता मुंशी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज को जिला बनाने को लेकर धरना-प्रदर्शन व बैठकों का दौर लगातार चलता आ रहा है. इसे और गति दी जायेगी.
महाराजगंज को पंद्रह साल से जिला बनाने की मांग कर रहे लोगों ने जब तक जिले का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है. जनार्दन राम ने कहा कि यह लड़ाई हमलोग 15 वर्षों से लड़ते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एकमा सेवा यात्रा के दौरान मेंहदार में आवेदन दिया जा चुका है, जहां आश्वासन भी मिला था. लेकिन आजतक जिला बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा सका. आखिर महाराजगंज को कब जिले का दर्जा मिलेगा.
इसके लिए संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन से लेकर बाजार बंद तक का आयोजन हो चुका है. संघर्ष समिति के लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री से लेकर सांसद, विधायक, विधान पार्षदों तक को आवेदन दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जब तक महाराजगंज को जिले का दर्जा नहीं मिल जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे.