13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौली में नाबालिग पुत्र ने दी पिता को मुखाग्नि

मुखाग्नि देते ही नम हो गयीं घाट पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें दरौली : मैरवा में सड़क के किनारे एक दुकान पर चाय पी रहे बस चालक के ऊपर हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. हंगामा व प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर देर […]

मुखाग्नि देते ही नम हो गयीं घाट पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें
दरौली : मैरवा में सड़क के किनारे एक दुकान पर चाय पी रहे बस चालक के ऊपर हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. हंगामा व प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर देर शाम बस चालक का शव परिजनों को सौंप दिया. शुक्रवार को मृत बस चालक के शव का दरौली के सरयू घाट पर दाह संस्कार किया गया.
मृतक के नाबालिग पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी. यह देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. मालूम हो कि गुरुवार को दोपहर ढाई बजे मिसकरही मोड़ स्थित दरौली बस पड़ाव पर विजय रथ कुम्हटी भिटौली मार्ग के सवारी बस में बैठ रही थी. बस के खुलने का समय अभी नहीं हुआ था़ बस ड्राइवर मुकेश पांडेय व उनका खलासी नागा पांडेय सामने के चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे़
अन्य लोग भी वहां बैठे थे कि अचानक बिजली का 11 हजार का तार टूट कर चाय की दुकान पर गिर गया. तार गिरने मुकेश पांडेय उसकी चपेट में आ गये. इससे मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी हो गयी़ वहीं दो खलासी छोटी दोन निवासी रमेश चौधरी व कुम्हटी निवासी नागा पांडेय भी तार की चपेट में आकर झुलस गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी हल्ला-हंगामा करते हुए सड़क को जाम किया. बिजली विभाग के एसडीओ ने समझा-बुझा कर इन्हें शांत कराया.
देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. शुक्रवार की सुबह सरयू नदी के तट पर मुकेश का अंतिम संस्कार हुआ. 12 वर्षीय बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी.
मृतक की दो संतानें है. बेटा बड़ा है और उसकी बेटी अभी छह वर्ष की है. घटना के दूसरे दिन भी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें