सीवान : हुसैनगंज थाने के तेतरिया गांव के समीप सोमवार की शाम आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक को घायल कर दो लाख 52 हजार रुपये व बाइक लूट को लिया. घायल सीएसपी संचालक मो. जमशेद को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया. घायल ने बताया कि मुफस्सिल थाने के एसबीआइ श्रीनगर के ठीक सामने उसका ग्राहक सेवा केंद्र है. वह शाम में अपनी दुकान को बंद कर अपने गांव तेतरिया जा रहा था.
रास्ते में तेतरिया मोड़ के समीप पहले से घात लगाये करीब आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. उसने बताया कि सभी के हाथों में तलवार जैसे धारदार हथियार थे. अपराधियों ने दो लाख 52 हजार रुपये और बाइक लूट ली. इस मामले में तेतरिया गांव निवासी जमशेद आलम ने गांव के ही बाबुद्दीन उर्फ गुड्डू, साजिद उर्फ सोनू, आरिफ रेयाज उर्फ राजा, कमरुद्दीन, ग्यासुद्दीन को आरोपित किया है.
वहीं, इस लूटकांड में आरोपित बाबुद्दीन की भाभी तेतरिया गांव निवासी आफिया नाज ने भी जमशेद समेत नौ लोगों पर जानलेवा हमले व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार वह अपने देवर बाबुद्दीन के साथ सीवान से मार्केटिंग कर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान इन लोगों ने रास्ते में घेर कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बाबुद्दीन पर जानलेवा हमला किया गया. इससे वह घायल हो गया. महिला ने सोने की चेन और 45 हजार नकद छीनने व छेड़खानी का आरोप लगाया है. उसने गांव के ही मो़ जमशेद, युसुफ, इरशाद अली, नौशाद, अजमेर, सुभान, इलताफ, फारूक अली, अब्दुल हक को आरोपित किया है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने कहा कि हुसैनगंज थाने में दोनों की प्राथमिकियां दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.