19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा सदर डीएसपी रामकृष्णा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सहियारा थाना क्षेत्र में मनोज कुमार नामक एक युवक को बस से उतार कर गोली मारने के बाद 12 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढ़ी. एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा सदर डीएसपी रामकृष्णा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सहियारा थाना क्षेत्र में मनोज कुमार नामक एक युवक को बस से उतार कर गोली मारने के बाद 12 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट की राशि में से 98 हजार रुपया भी बरामद कर लिया है. बदमाशों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मेजरगंज निवासी अरविन्द कुमार और मनोज कुमार के रूप में की गई है. यह जानकारी एसडीपीओ सदर-1 रामकृष्णा ने प्रेस बयान जारी कर दी है. उन्होंने बताया है कि गत 30 अप्रैल को सीतामढ़ी शहर से लहना के 12 लाख रुपये वसूल कर लौट रहे मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही निवासी मनोज कुमार को बदमाशों ने सहियारा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा मोड़ के पास बस से उतार कर 12 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जख्मी युवक मेजरगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी के पास काम करता था और यह रुपये भी स्वर्ण व्यवसायी के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें