रून्नीसैदपुर. पत्नी के वियोग में यूपी के एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट की है. मृत युवक की पहचान यूपी के लखीमपुर जिला निवासी विरेंद्र गिरी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, विरेंद्र की शादी मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई थी. चर्चा है कि इस शादी में स्थानीय सैदपुर घाट निवासी रामबाबू राम ने मेडियेटर की भूमिका अदा की थी. कुछ दिनों पूर्व विरेंद्र की पत्नी ने अपने मायके में आने के लिये विरेंद्र पर दबाव बनाया और अपने चाचा के बीमार होने की बात कही. विरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी उसे झांसा देकर फरार हो गयी. अपनी पत्नी की खोज में विरेंद्र पागलों की तरह भटकने लगा और पिछले दिनों वह सैदपुर घाट पहुंचा. वहां उसने रामबाबू राम से भी पत्नी के फरार हो जाने की बात बतायी और ढ़ूढ़ने में सहयोग करने का अनुरोध किया. पत्नी के वियोग में विरेंद्र नशा का भी सेवन करने लगा था तथा बीती रात अचानक उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेजा. विरेंद्र के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी मिली तथा परिजनों ने इस मौत को सामान्य मृत्यु बताते हुये पुलिस से मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिये उन्हे सौंप देने का अनुरोध किया. मृतक के परिजन शव को उनके पैतृक गांव ले जाने के लिये प्रयासरत हैं.
BREAKING NEWS
पत्नी के वियोग में भटक रहे यूपी के युवक की संदिग्ध मौत
रून्नीसैदपुर. पत्नी के वियोग में यूपी के एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement