35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के गड्ढा में डूबने से मासूम की मौत

थाना क्षेत्र की सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव वार्ड नम्बर 6 में गुरुवार को एक बच्चे की मौत पानी भरे गड्ढा में डूबने से हो गई.

रीगा. थाना क्षेत्र की सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव वार्ड नम्बर 6 में गुरुवार को एक बच्चे की मौत पानी भरे गड्ढा में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान जयनगर वार्ड नंबर 6 निवासी अनिल कुमार के ढाई वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार अनामिका खेलते-खेलते घर के बगल में एक गड्ढे के पानी में गिर गई. अनामिका को नहीं देखने पर घर के लोगों ने इधर-उधर खोज किया तो पानी भरे गड्ढे में डूबी मिली. बदहवास परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत मासूम का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताया गया कि अनिल को दो संतान में एक लड़का जो बड़ा है और दूसरी छोटी लड़की अनामिका, जिसकी डूबने से मौत हो गई. गांजा व शराब के साथ किराना दुकानदार गिरफ्तार सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठा ओपी की पुलिस ने सीओ सह दंडाधिकारी सतीश कुमार की मौजूदगी में बुधवार को मेघपुर वार्ड संख्या दो में स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर 225 ग्राम गांजा व सात हजार छह सौ रुपए जब्त करते हुए दुकानदार बद्री सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि बरामद गांजा व नकद को जब्त कर स्वयं के लिखित वयान पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. –शराब व छह बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय व भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार को अलग अलग स्थानों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1170 बोतल देसी शराब व छह बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पांच तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर वार्ड संख्या तीन निवासी अलाउद्दीन राइन के पुत्र जहांगीर राइन के रूप में हुई है. दोनों कैंप के एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. –शराब व स्कूटी छोड़कर तस्कर फरार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने बुधवार को बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान जानेवाली पथ में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 60 बोतल देसी शराब व एक स्कूटी को जब्त की है. जबकि तस्कर शराब व स्कूटी छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि अचल अनुराग के नेतृत्व में उक्त शराब व स्कूटी जब्त की गयी है. –शराब के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को रातो पुल के समीप एनएच 227 पर नेपाल ने तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 15 बोतल देसी व 375 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब को जब्त करते हुए पति पत्नी समेत पांच तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्कर की पहचान श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी संतोष भंडारी के पुत्र हिमांशु कुमार व नानपुर थाना क्षेत्र के बरमौल गांव निवासी पिंकी देवी पति विवेक राय, किशुन राय का पुत्र विवेक राय, शरीफपुर गांव निवासी लालबाबू शाह के पुत्र इमरान शाह व गौरागौरी गांव निवासी मो इदरीश नदाफ के पुत्र फूल बाबू के रूप में हुई है. 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त, तस्कर फरार परिहार. ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिपरा खुर्द गांव से 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. मामले को लेकर पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें पिपरा खुर्द गांव निवासी शत्रुघ्न साह को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें