25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीतामढ़ी में खूंखार तेंदुआ ने फिर मचाया आतंक, खेत में काम कर रहे 2 किसानों पर किया हमला

सीतामढ़ी में खूंखार तेंदुआ ने एक बार फिर आतंक मचा रखा है. शनिवार को भौव प्रसाद गांव के चवन्नी इलाके में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमला किया. दोनों किसान की जान तो बच गयी, लेकिन इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में खूंखार तेंदुआ ने एक बार फिर आतंक मचा रखा है. शनिवार को भौव प्रसाद गांव के चवन्नी इलाके में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमला किया. दोनों किसान की जान तो बच गयी, लेकिन इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. तेंदुए ने हमला उस वक्त किया जब दोनों किसान मक्के के खेत में काम कर रहे थे. तेंदुए के हमले से घायल दोनों किसान को आनन-फानन में डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. रेंज अफसर एसके सोरेन ने तेंदुआ होने की पुष्टि की है. ग्रामीणों को पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है.

मक्का के खेत में है तेंदुआ

घटना के संबंध में कहा जाता है कि तेंदुआ जिले के डुमरा प्रखंड के भाव प्रसाद गांव के मक्का के एक खेत में बैठा हुआ था. नंदकिशोर राय अपने मक्का के खेत की रखवाली कर रहे थे. घर लौटने के लिए वे मचान से जैसे ही उतरे कि पहले से घात लगाये तेंदुए ने राय पर हमला कर दिया. तेंदुआ ने दांत से राय के बांह पर हमला किया. जख्मी हालत में राय गांव में पहुंचे और लोगों को जानकारी दी. डुमरा पीएचसी में उनका इलाज चल रहा है. यह घटना सुबह करीब आठ बजे की है.

सूचना के घंटों बाद पहुंची वन विभाग की टीम

इधर, खेत में तेंदुआ के होने की सूचना पाकर खेत के आसपास भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर लिया. कुछ लोग तेंदुआ को ढूंढते खेत के करीब चले गये. इस दौरान तेंदुआ क्षण भर के लिए बाहर आया और दीपू राय नामक व्यक्ति को काटकर जख्मी कर दिया. जब तक लोग कुछ समझते वो फिर मक्के के खेत में लौट गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी. सुबह आठ बजे ही डुमरा थाने व वन विभाग को फोन कर जानकारी दी गयी, लेकिन दोपहर बाद तक दोनों जगहों से कोई गांव नहीं पहुंचा था. वन विभाग के अफसर ग्रामीणों से जानवर की तस्वीर वाला वीडियो बनाकर भेजने के बाद ही कोई कार्रवाई की बात कह रहे थे. थाने से पुलिस भी तब पहुंची, जब उसे मालूम हुआ कि तेंदुआ के हमले में एक व्यक्ति जख्मी हुआ और उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

लाठी लेकर पहुंचा वन विभाग का कर्मी

स्थानीय मीडिया के अनुसार वीडियो भेजने के बाद वन विभाग के एक कर्मी गांव पहुंचा. उनके साथ ऐसा कुछ नही था, जिससे तेंदुआ को पकड़ा जा सके. उनके हाथों में सिर्फ लाठी था और वे कर्मी भी नही, बल्कि वन विभाग के तहत पौधारोपण करने वाले मजदूर थे. यह टीम भ्रमण कर चली गयी. थोड़ी देर बाद दूसरी टीम आयी है, जो कैंप की हुई है. रेंज अफसर एसके सोरेन ने बताया कि तेंदुआ मक्का के खेत में छुपा हुआ है. मुजफ्फरपुर से रेस्क्यू टीम आ रही है. तब तक वन विभाग की जिला टीम मौके पर मुस्तैद है. तेंदुआ एक व्यक्ति को जख्मी किया है जिसका इलाज कराया जा रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें