23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारी व पुलिस में हाथापाई

सीतामढ़ी/बैरगनिया/मेजरगंज/सोनबरसा : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जारी ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए कारोबारी व पियक्कड़ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है. कार्रवाई के दौरान बैरगनिया थाने के सिंदुरिया वार्ड एक […]

सीतामढ़ी/बैरगनिया/मेजरगंज/सोनबरसा : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जारी ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए कारोबारी व पियक्कड़ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है. कार्रवाई के दौरान बैरगनिया थाने के सिंदुरिया वार्ड एक में एक नेपाली तस्कर ने पुलिस के साथ हाथापाई व मारपीट भी की. जानकारी के अनुसार मेहसौल ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के लखनदेई पुल के पास छापेमारी कर दो कार्टन विदेशी शराब व एक बाइक जब्त की है.

हालांकि पुलिस को देखते हीं दो कारोबारी शराब व बाइक छोड़ कर भागने में कामयाब रहे. तलाशी में 750 एमएल की विदेशी शराब की 22 बोतल बरामद की गयी. घटना की बाबत मेहसौल ओपी में प्रभारी मो औरंगजेब आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मेहसौल लक्ष्मीनगर निवासी विनोद राय व तलखापुर निवासी कृष्ण बिहारी राय को आरोपित किया है.
उधर, बैरगनिया नगर पंचायत के वार्ड एक सिंदुरिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 240 बोतल नेपाली शराब शराब के साथ एक नेपाली व दो स्थानीय तस्कर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्करों में पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले के गौर नगरपालिका के वार्ड चार महादेवपट्टी निवासी युवराज पटेल के अलावा बैरगनिया थाना के बेंगाही निवासी गुड्डू मांझी व महेश मांझी के रूप में की गयी है. इनमें गुड्डू मांझी व महेश मांझी शराब के नशे में पाया गया. पुलिस ने नेपाली तस्कर युवराज पटेल के पास से 120 बोतल व गुड्डू मांझी तथा महेश मांझी के पास से 120 बोतल शराब बरामद किया. हालांकि छापेमारी के पूर्व युवराज पटेल पुलिस टीम से भिड़ गया.
इस दौरान उसने पुलिस की टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही मारपीट व हाथापाई भी की. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है. इधर, मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान व सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र के हनुमान नगर पचहरवा गांव में छापेमारी कर 10 बोतल नेपाली सौंपी शराब के साथ कारोबारी जगन्नाथ पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
जबकि सोनबरसा थाना के अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र के लालबंदी पूर्वी से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पहचान थाना क्षेत्र के पटेरवा गांव निवासी सत्यनारायण राय के रूप में की गयी. थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बैरगनिया पुलिस ने सिंदुरिया गांव में छापेमारी कर 240 बोतल शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान नेपाली तस्कर ने की पुलिस टीम के साथ मारपीट
मेजरगंज में 10 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
– सोनबरसा में एक पियक्कड़ गिरफ्तार
– मेहसौल ओपी पुलिस ने दो कार्टन शराब के साथ किया बाइक जब्त, कारोबारी फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें