27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण के नाम पर उखाड़ दी सोलिंग

लापरवाही. अधूरे निर्माण से मुहल्लेवासी परेशान नगर के सिनेमा रोड का हाल-बेहाल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल घरों के आगे खोद दिया नाला, निर्माण शुरू नहीं सीतामढ़ी : नगर के नूतन सिनेमा गली से बैंकर्स कॉलोनी व पासवान टोला तक जानेवाली सड़क के अधूरे निर्माण से मुहल्लेवासी परेशान हैं. लगभग तीन माह […]

लापरवाही. अधूरे निर्माण से मुहल्लेवासी परेशान

नगर के सिनेमा रोड
का हाल-बेहाल
नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठ
रहा सवाल
घरों के आगे खोद दिया नाला, निर्माण शुरू नहीं
सीतामढ़ी : नगर के नूतन सिनेमा गली से बैंकर्स कॉलोनी व पासवान टोला तक जानेवाली सड़क के अधूरे निर्माण से मुहल्लेवासी परेशान हैं. लगभग तीन माह पूर्व पीसीसी व नाला निर्माण का कार्य पूरा कराने की बात कह कर सोलिंग किये उक्त सड़क का ईंट उखाड़ दिया गया. यहां तक कि निकाय चुनाव के क्रम में हीं नाला खुदाई का काम भी शुरू कर दिया गया. कुछ घरों के सामने नाला खोद दिया गया, किंतु अब तक निर्माण नहीं किये जाने से लोगों को आवागमन में भारी कष्ट झेलना पड़ रहा है. इससे मुहल्लेवासियों में नगर परिषद् के खिलाफ रोष व्याप्त है. सवाल उठाया जा रहा है कि जब रोड का निर्माण हीं कराना था
तो इसे समय रहते पूर्ण कर दिया जाता, लेकिन अब जब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों की परेशानियों को समझा जा सकता है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि उक्त रोड के निर्माण की अब तक नगर परिषद् से स्वीकृति तक नहीं मिली है. ऐसे में किस प्रकार से यह निर्माण कार्य चल रहा है, समझ से परे है. पिछले एक माह से लोग चार पहिया वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं. बैंकर्स कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है,
इससे अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गिर कर चोटिल तक हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर नप के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साव ने बताया कि उक्त निर्माण के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है. वह पता लगा रहे हैं कि नप के किस योजना से यह कार्य हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें