सीतामढ़ी : इंटर परीक्षा के खराब परिणाम के मद्देनजर स्थानीय भाजयुमो व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय चुनचुन सिंह व सुबोध कुमार सिंह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को डीएम से मिलकर नौ सूत्री मांगों का लिखित प्रतिवेदन सौंपा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन जिला स्तर पर कराने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा छात्र एवं शिक्षक का राष्ट्रीय अनुपात 40.1 प्रतिशत का अनुपालन कराने समेत कई आवश्यक मांग की है.
साथ ही चेतावनी दी गयी है कि उक्त विषयों पर शिक्षा विभाग द्वारा सख्त व त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजयुमो द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
जिलाध्यक्ष ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि यदि हतोत्साहित होकर कोई युवा किसी प्रकार की अप्रिय घटना करता है तो इसे परीक्षा परिणाम की मानसिक दशा एवं विकृती माना जाएगा, जिसे बिहार का युवा शक्ति माफ नहीं करेगा. डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रिंस तिवारी, प्रिंस कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, वसंत सिंह, सुरेंद्र प्रियदर्शी, हेमंत कुमार मिश्रा, पंकज तिवारी, शिवेंदु सौरभ, रणधीर शर्मा, आग्नेय कुमार, उमेश गिरी, राघव प्रसाद व सुधांशु शेखर झा समेत अन्य शामिल थे.