सीतामढ़ी : जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग जागरूक हो चुके हैं. प्रशासन भी जिला को पूरी तरह ओडीएफ घोषित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. इस क्रम में डुमरा प्रखंड के खैरवा पंचायत को आगामी 3 जून को ओडीएफ घोषित करने की रूपरेखा तैयार की गयी हैं.
Advertisement
पंचायत के कई घरों में शौचालय का अभाव
सीतामढ़ी : जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग जागरूक हो चुके हैं. प्रशासन भी जिला को पूरी तरह ओडीएफ घोषित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. इस क्रम में डुमरा प्रखंड के खैरवा पंचायत को आगामी 3 जून को ओडीएफ घोषित करने की रूपरेखा तैयार की […]
ग्रामीण में संशय की स्थिति
इसको लेकर प्रभात खबर ने गुरुवार को ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए पंचायत का सच जानने का प्रयास किया. जो मामला सामने आया वह काफी दिलचस्प था. खैरवा पंचायत के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों में संशय की स्थिति बनी हुई हैं.
कारण है पंचायत के कई घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने के बाद भी ओडीएफ घोषित करने की तैयारी की जा रही हैं. वार्ड सदस्य विजय कुमार ने बताया कि मुखिया पति ने आगामी 3 जून को पंचायत को ओडिएफ घोषित करने की सूचना उन्हें दी हैं. यह सच है कि उनके वार्ड में भोला राउत, गणेश राउत, कमल राउत, योगेंद्र राउत, लालबाबू राउत व रंधीर राउत समेत 40-45 घरों में शौचालय का निर्माण नही हो सका हैं.
कुछ निर्मित शौचालय का कार्य अपूर्ण: इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 में मो कागीर दर्जी, मो नाजीर दर्जी व मो ओकील दर्जी समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों में शौचालय का निर्माण नही हुआ हैं. वार्ड नंबर-3 में रामयश साह, अनिल साह, भोला साह, रामप्रवेश साह, सत्यनारायण साह, राजेश साह, किसन राम, किशोरी राम व चंदेश्वर राम समेत 24 से ज्यादा व वार्ड नंबर-10 में विंदेश्वर पासवान, उपेंद्र पासवान, उमा पासवान, रामकृत पासवान व कैलासा पासवान समेत चार दर्जन से ज्यादा घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका हैं. कमोवेश यही हाल अन्य वार्डों का भी है. यह भी देखने को मिला कि कुछ शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा भी हैं.
सरकारी राशि मिलने का समय तय नहीं: जिन ग्रामीणों के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ हैं, उनमें अधिकांश लोगों ने बताया कि वे लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. अगर किसी तरह उधार लेकर शौचालय का निर्माण करा भी लेते हैं, तो सरकारी राशि मिलने का समय तय नहीं हैं. कारण है कि अभी तक शौचालय का निर्माण कराने वाले ग्रामीणों को भुगतान नहीं किया गया हैं.
महाजन परेशान न करें, इसको लेकर वे लोग उधार लेकर शौचालय निर्माण का जोखिम नहीं उठा रहे हैं.
खैरवा पंचायत
तीन जून को ओडीएफ घोषित करने की हो रही तैयारी
प्रभात खबर की ग्राउंड रिपोर्टिंग मे ओडीएफ का सच आया सामने
लक्ष्य पर हो रहा काम
आगामी 10 जून तक डुमरा प्रखंड के सभी पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रख कर काम किया जा रहा हैं. उनकी जानकारी के अनुसार खैरवा पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा लिया गया हैं. अगर शौचालय निर्माण नहीं होने की शिकायत उनके पास आती हैं, तो ओडीएफ घोषित करने की तिथि बढ़ा दी जायेगी. पूर्ण कार्य होने के बाद हीं ओडीएफ घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement