सनक. शहर के बरियारपुर की घटना, नशेड़ी पति गिरफ्तार
Advertisement
पत्नी व छह बच्चों को धारदार हथियार से काट किया जख्मी
सनक. शहर के बरियारपुर की घटना, नशेड़ी पति गिरफ्तार सीतामढ़ी : नगर थाना के बरियारपुर में वार्ड आठ में जेवरात व जमीन बेचने से मना करने पर एक नशेड़ी पति ने अपनी साली सह दूसरी पत्नी व छह बच्चों को धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल विकाउ भंडारी की […]
सीतामढ़ी : नगर थाना के बरियारपुर में वार्ड आठ में जेवरात व जमीन बेचने से मना करने पर एक नशेड़ी पति ने अपनी साली सह दूसरी पत्नी व छह बच्चों को धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल विकाउ भंडारी की पत्नी पूनम देवी, पुत्री रूबी कुमारी व पुत्र गोलू कुमार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां गले पर धारदार हथियार के प्रहार के चलते पूनम देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, पूनम देवी की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने बरियारपुर में छापेमारी कर आरोपित पति विकाउ भंडारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि बिकाउ भंडारी नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसने पहली शादी सुरसंड थाने के हर्री निवासी केवला देवी से की थी. जिससे पांच बच्चे है. सास-ससुर की मौत के बाद विकाउ ने अपनी साली पूनम देवी के साथ जबरन दूसरी शादी रचा ली.
जिससे दो बच्चे हैं. विकाउ भंडारी कोई काम नहीं करता है. वह कभी दिल्ली कमाने जाता है तो कभी लौट कर आ जाता है. वहीं शराब पीने के लिए वह अपनी जमीन व पत्नी के जेवरात तक बेच चुका है. इस क्रम में वह रविवार को भी पत्नी के जेवरात बेचने की कोशिश में था. विरोध करने पर उसने दूसरी पत्नी पूनम देवी, उसके दो बच्चे व पहली पत्नी के चार बच्चों को दबिया के प्रहार से जख्मी कर दिया. जिससे दूसरी पत्नी व छह बच्चे जख्मी हो गए. पहली पत्नी ने गंभीर रूप से जख्मी पूनम देवी व अन्य तीन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां पुलिस को दिये बयान में पूनम देवी ने पति विकाउ भंडारी को आरोपित किया. इसके आलोक में नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना व अनि विजय कुमार गुप्ता ने बरियारपुर में छापेमारी कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना की बाबत नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने पति को जेल भेज दिया है.
जेवरात व जमीन बेचने
से रोकने पर दिया घटना
को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement