सीतामढ़ी : नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुवंश राय इस बार भी सभापति की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए परिणाम आने के साथ ही कसरत शुरू कर दी थी. सभापति की कुरसी महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही श्री राय ने कुरसी पर पुन: कब्जा जमाने की नीयत से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने का फैसला कर लिया था.
संयोग से श्री राय पत्नी समेत दोनों ही सीट जीतने में कामयाब रहे. श्री राय पत्नी विभा देवी को सभापति और खुद उप सभापति बनने के लिए नव निर्वाचित पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है. हालांकि, उन्हें निवर्तमान उप सभापति मो इरशाद अहमद से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जतायी जा रही है. सूत्रों की मानें तो इरशाद अहमद अपने करीबी पार्षदों के साथ सभापति के लिए अमरेंद्र सिंह खेमे का समर्थन करेंगे और उपाध्यक्ष पद के लिए खुद के पक्ष में समर्थन लेकर उपाध्यक्ष की कुरसी पर दोबारा कब्जा जमाने की तैयारी में हैं.