14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब जब्त, सात लोग गिरफ्तार

कार्रवाई. सोनबरसा, बाजपट्टी व मेजरगंज में पुलिस ने की छापेमारी सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही कारोबारी व पियक्कड़ समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]

कार्रवाई. सोनबरसा, बाजपट्टी व मेजरगंज में पुलिस ने की छापेमारी

सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही कारोबारी व पियक्कड़ समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सीतामढ़ी : शहर के डुमरा रोड में शराब के नशे में धुत्त एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मेहसौल ओपी के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने युवक को पकड़ मेडिकल करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे गये युवक की पहचान गोशाला निवासी सत्य नारायण मंडल के पुत्र संजय मंडल के रूप में की गयी है.
बेला : बेला थाना पुलिस ने गोरहारी चौक के पास चलाये गये अभियान के दौरान 30 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान परिहार थाना के अंदौली निवासी नागेंद्र राय के पुत्र राकेश राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बाजपट्टी: बाजपट्टी पुलिस ने बनगांव बाजार पर छापेमारी कर शराब पी कर हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान बनगांव बाजार निवासी विक्रम कुमार के रूप में की गयी है.
सोनबरसा : कन्हौली थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सैप के सहयोग से थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी 416 बोतल देसी-विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान एक अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान खाप निवासी विष्णु कापड़ के रूप में की गयी है. पुलिस की टीम ने खाप खोपराहा पुल के नीचे की गयी कार्रवाई में विष्णु कापड़ को 164 बोतल शराब के साथ पकड़ा. जबकी अररिया गांव स्थित विजय महतो के घर के बगल स्थित गड्ढे से लावारिस अवस्था में रखे गये देशी-विदेशी शराब की कुल 252 बोतल बरामद की गयी. मामले में पुलिस ने विजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
बाजपट्टी: बाजपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में छापेमारी कर जहां भारी मात्रा में शराब जब्त किया है, वहीं अवैध शराब के कारोबार के मामले में फरार चल रहे पंचायत समिति सदस्य श्याम किशोर राय को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चले की पिछले माह पुलिस ने महुआइन गांव में छापेमारी कर 25 कार्टन विदेशी शराब जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि पंसस समेत तीन कारोबारी भाग निकले थे. बाद में पुलिस ने संजीत राय नामक एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था. जबकि श्याम किशोर राय समेत दो कारोबारी फरार चल रहे थे. इसी बीच थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर को सोमवार को शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिली. इसके आलोक में पुलिस ने महुआइन गांव में छापेमारी कर जहां बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया, वहीं मौके से पंसस श्याम किशोर राय को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि गिरफ्तार पंसस श्याम किशोर राय पर बाइक लूट का मामला दर्ज है. वहीं लूट के मामले में वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर है.
मेजरगंज: एसएसबी 20वीं बटालियन के माधोपुर कैंप के जवानों ने मुरहा घाट इंडो-नेपाल पिलर संख्या 332 /24 के समीप छापेमारी कर 210 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह गांव निवासी सुफैद अंसारी के रूप में की गयी है. एसएसबी ने जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है. एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एएसआइ दरवान सिंह अधिकारी, जवान सुनील कुमार, अनू कुमार, शकील अहमद व राजकुमार द्वारा लगाये गये विशेष नाकेबंदी के दौरान नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान तस्कर जवानों के हत्थे चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें