23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक के अपहरण की साजिश का खुलासा, तीन गिरफ्तार

सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी पुलिस ने जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले का खुलासा करते हुए जहां अनाज लदे दो ट्रक को जब्त किया है, वहीं ट्रकचालक के अपहरण की साजिश का खुलासा करते हुए सुप्पी ओपी के मोहनी मंडल निवासी नारायण महतो नामक एक अनाज माफिया के अलावा दो ट्रक चालक बुधन […]

सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी पुलिस ने जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले का खुलासा करते हुए जहां अनाज लदे दो ट्रक को जब्त किया है, वहीं ट्रकचालक के अपहरण की साजिश का खुलासा करते हुए सुप्पी ओपी के मोहनी मंडल निवासी नारायण महतो नामक एक अनाज माफिया के अलावा दो ट्रक चालक बुधन साह व अमरेंद्र महतो समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले को लेकर नगर थाने में दो प्राथमिकीचालक के अपहरण

दर्ज की गयी है. एसडीओ के आदेश पर एमओ राकेश रंजन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में एफसीआइ के जिला प्रबंधक राधा रमण, एफसीआइ के शिवहर जिले के अनाज आपूर्तिकर्ता विजय गुप्ता, ट्रक चालक अमरेंद्र महतो व बुधन साह तथा अन्य को आरोपित किया गया है. इनमें पुलिस ने दोनों ट्रकचालक को गिरफ्तार कर लिया है,
जबकि ट्रकचालक अमरेंद्र महतो के बयान पर दूसरे ट्रक के चालक बुधन महतो के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार अनाज माफिया सुप्पी ओपी के मोहनी मंडल निवासी नारायण महतो के अलावा रीगा निवासी राकेश कुमार साह, नारायण कापड़, नगर थाने के खैरवा निवासी संतोष यादव व श्री नारायण साह को आरोपित किया गया है. हालांकि देर शाम तक मामले की जांच जारी है. इस दौरान एसडीओ ने एफसीआइ की दो पंजी को भी जब्त किया है.
बताते चलें कि सोमवार को गरीबों के लिए अनाज सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर उतरा था. उक्त अनाज को एफसीआइ के गोदाम या फिर वेयर हाउस गोदाम में पहुंचाना था. लेकिन, ट्रक नंबर बीआर 06 बी-1250 व ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 41 पी-9501 अनाज लेकर एफसीआइ गोदाम पुनौरा के बदले शिवहर की ओर चला गया. दोनों ट्रक पुनौरा से डेढ़ किमी की दूरी पर सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में पड़ी थी.
सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार कुशवाहा द्वारा मिली सूचना के बाद पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने सहायक अवर निरीक्षक वंशीधर सिंह व सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां दोनों ट्रक मिला, लेकिन चालक समेत अन्य कर्मी गायब थे. पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रहीं थी. इसी बीच एक ट्रक के चालक अमरेंद्र महतो ने शिवहर जिला अनाज आपूर्तिकर्ता विजय गुप्ता के कर्मी वाचस्पति मिश्र को दूसरे ट्रक के चालक बुधन साह के अपहरण की जानकारी दी.
श्री मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ पुनौरा रवाना हुए, वहीं पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जब तलाशी शुरू की तो रीगा रोड होटल सिद्धि विनायक के पास ट्रक का गायब चालक बुधन साह मिला. जबकि मौके से अनाज से संबंधित कागजात फेंका मिला. पुलिस बुधन साह को लेकर ट्रक के पास वापस लौटी तो वहां मोहनीमंडल निवासी नारायण महतो को खड़ा पाया. शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने रीगा निवासी राकेश कुमार साह, नारायण महतो व संतोष यादव के साथ मिल कर बुधन साह के अपहरण करने की बात स्वीकारी.
उधर, पुलिस ने अनाज को शिवहर की ओर ले जाने के शक में ट्रकचालक बुधन साह व अमरेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया. इसी बीच सूचना डीएम-एसपी तक पहुंची. डीएम के आदेश पर एसडीओ सदर, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद आदि ने मंगलवार को मामले की जांच की. इस दौरान दोनों ट्रक का वजन कराया गया. वहीं एफसीआइ गोदाम से दो पंजी जब्त की गयी. इस दौरान एफसीआइ के जिला प्रबंधक से भी सघन पूछताछ की गयी. बाद में एसडीओ के निर्देश पर एमओ द्वारा अनाज की कालाबाजारी की साजिश रचने के मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
एफसीआइ के जिला प्रबंधक शिवहर जिले के अनाज आपूर्तिकर्ता व ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ट्रकचालक व एमओ के आवेदन
पर अलग-अलग मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें