बैरगनिया : एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए तीन बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बिचौलियों में मेजरगंज थाना के हरपुर पिपरा निवासी रघुवीर कुमार राय, हिरोलवा निवासी उमेश पासवान व पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले के मलाही टोला निवासी अजय कुमार सहनी (तीनों नाबालिग) शामिल हैं.
एसएसबी ने तीनों बिचौलियों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया है. रेल पुलिस ने एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक दर्शन राम के आवेदन पर गिरफ्तार बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तीनों को समस्तीपुर जेल भेज दिया है. जबकि मुक्त बाल श्रमिक सर्वजीत कुमार,विट्टू कुमार सहनी, मनीष कुमार, रॉबिन कुमार व राजीव पासवान को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है.
तीनों बिचौलिये बच्चों से बैग फैक्ट्री में काम कराने के लिए मुंबई लेकर जा रहे थे. इस दौरान सभी कर्मभूमि एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बैरगनिया स्टेशन पर पहुंचे थे. इसकी मिली गुप्त सूचना के बाद एसएसबी जवानों ने स्टेशन पर छापेमारी कर उक्त सफलता प्राप्त की.
शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार : बथनाहा. थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में शुक्रवार को बथनाहा पश्चिमी निवासी कामोद मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि आरोपित बथनाहा बाजार पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था. इसी दौरान गस्ती पर निकली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया. आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शराब के नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार : सुरसंड . शराब पीकर उत्पात मचाने व गाली-गलौज के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव निवासी हबीब राईन ने अपने भतीजा आबिद हुसैन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हबीब राईन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.