Advertisement
नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगनेवाले तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना पुलिस ने नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को धर दबोचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत पांच मई की दोपहर करीब एक बजे सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी बसीर प्रसाद से बदमाशों ने पत्र भेजकर एक लाख रुपये की मांग की […]
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना पुलिस ने नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को धर दबोचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत पांच मई की दोपहर करीब एक बजे सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी बसीर प्रसाद से बदमाशों ने पत्र भेजकर एक लाख रुपये की मांग की थी.
पत्र में लिखा हुआ था कि बसीर तुम बहुत कमाते हो. एक लाख रुपये लेकर योगवाना स्कूल के पास आ जाना, वरना छह इंच छोटे कर दिये जाओगे. यह आखिरी चेतावनी है. जरा सी भी होशियारी की तो मरने के लिए तैयार रहना. पत्र के सबसे नीचे लाल सलाम लिखा हुआ था, ताकि नक्सली के नाम से डर कर आसानी से रकम दे दे. पत्र मिलने के बाद मानसिक रूप से परेशान बसीर प्रसाद ने बदमाशों की ओर से मिली धमकी भरे पत्र के साथ पुलिस से लिखित शिकायत की, जिसके आलोक में पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू की.
धमकी के दो दिनों के अंदर ही खुफिया तंत्र के माध्यम से मास्टरमाइंड समेत तीनों बदमाशों को योगवाना गांव से दबोच लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों में पूर्व मुखिया महेश साह के भतीजे रमेश कुमार यादव के अलावा गांव के ही रणजीत कुमार व अनिल कुमार का नाम शामिल है.
रणजीत कुमार व अनिल कुमार ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि बसीर प्रसाद तक पत्र पहुंचाने व रकम की वसूली करने की जिम्मेदारी उन दोनों को रमेश कुमार यादव ने दी थी. तीनों को आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement