20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में पढ़ाई व रात में बैंड पार्टी में करता था काम

हादसा. विकास की मौत के बाद परिजनों पर टूटा विपत्तियों का पहाड़, पूरे परिवार की थी बड़ी जिम्मेदारी सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर में हुए सड़क हादसे में बेलसंड प्रखंड के रूपौली निवासी परमेश्वर राम के पुत्र 16 वर्षीय विकास राम की सोमवार की सुबह दर्दनाक मौत हो गयी. विकास की मौत के […]

हादसा. विकास की मौत के बाद परिजनों पर टूटा विपत्तियों का पहाड़, पूरे परिवार की थी बड़ी जिम्मेदारी

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर में हुए सड़क हादसे में बेलसंड प्रखंड के रूपौली निवासी परमेश्वर राम के पुत्र 16 वर्षीय विकास राम की सोमवार की सुबह दर्दनाक मौत हो गयी. विकास की मौत के बाद उसके परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.
वजह विकास पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. बेहद गरीब परिवार में जन्मे विकास पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहता था. यहीं वजह है कि वह दिन में पढ़ाई व रात में गांव के हीं एक बैंड पार्टी में शामिल होकर कमाई करता था. बैंड पार्टी से मिले पैसे से वह खुद अपनी पढ़ाई करता था, वहीं अपने एक छोटे भाई व दो छोटी बहन को भी पढ़ाता था. इतना ही नहीं पढ़ाई के खर्च निकाल कर बचे पैसे वह अपने माता-पिता को देता था. जिससे पूरे परिवार की परवरिश हो रहीं थी. लेकिन अचानक हीं वह काल के गाल में समा गया. साथ हीं मां-बाप व भाई-बहनों के अरमान को भी डूबों गया.
विकास की मौत की खबर मिलते ही बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मां रीता देवी व पिता परमेश्वर राम शव से लिपट-लिपट कर रो रहे थे. बार-बार चिल्ला रहे थे की हमने भगवान का क्या बिगाड़ा था जो जवान बेटा छीन लिया. विकास अपने माता-पिता का सबसे बड़ा संतान था. परिवार में मां-बाप के अलावा छोटा भाई गोपाल राम, 10 वर्ष, बहन मुन्नी कुमारी 12 वर्ष व दिलखुश कुमारी सात वर्ष है.
टाइम पकड़ने की हड़बड़ी में गड़बड़ी: सीतामढ़ी . शादी विवाह के इस मौसम में टाइम पकड़ने की हड़बड़ी में गड़बड़ी हो रहीं है. परिणामस्वरूप हादसे जन्म ले रहे है. जिसमें अकाल ही लोगों की जिंदगी जा रहीं है.
वहीं बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो रहे है. इस सीजन में बैंड पार्टी के पिकअप वैन पलटने की यह सांतवीं घटना है. हालांकि पिछली छह घटनाओं में लोग केवल जख्मी हुए थे. सोमवार की सुबह विश्वनाथपुर में हुई इस हादसे में एक की मौत हुई है. लोग बताते है कि लगन के इस मौसम में बैंड पार्टी की मांग बढ़ गयी है.
एक बैंड पार्टी एक दिन में कई बुकिंग कर चुकी है. वहीं अगले दिन की बुकिंग को लेकर एक शादी कराने के बाद आधी रात हीं चालक वाहन लेकर निकल पड़ता है. अगले दिन टाइम पकड़ने की हड़बड़ी में वाहन की तेज रफ्तार करने के चलते हादसे हो रहे है.
हादसों का हाइवे बना एनएच 77
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 हादसों का हाइवे बन गया है. इस सड़क पर लगातार हादसे होते रहे है. वाहनों की खूनी रफ्तार व परिवहन नियमों की अनदेखी के चलते इस सड़क में लगातार हादसे हो रहे है.
पिछले एक माह के भीतर हुई घटनाओं पर नजर डाले तो अलग-अलग हादसों में 21 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 100 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. वैसे एनएच 77 के शहर से सटे मोहनपुर से लेकर रून्नीसैदपुर थाना के मोरसंड तक का इलाका हाइली एक्सीडेंटल जोन रहे है. जिले में जितने भी बड़े सड़क हादसे हुए है, वह इन्हीं इलाकों में हुए है. बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर हादसों पर लगाम की दिशा में कोई पहल तक नहीं की जाती है.
वाहनों की खूनी रफ्तार निगल रहीं जिंदगी : सीतामढ़ी . जिले में सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि जारी है. लगता है कि सड़क पर वाहन नहीं, मौत दौड़ रहीं है. रोजाना इलाके में सड़क हादसे हो रहे है और लोग मौत के शिकार बन रहे है. अब भी दर्जनों की संख्या में जख्मी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे है. पिछले एक माह में जिले में हुए सड़क हादसों में जहां 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं 100 से अधिक लोग जख्मी हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें