13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी की डी कंपनी के जवानों ने बसबिट्टा के पास लगायी गयी नाकेबंदी के दौरान पायी सफलता मेजरगंज : बसबिट्टा में तैनात एसएसबी के डी कंपनी के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह बॉर्डर पर लगाये गये नाकेबंदी के दौरान 160 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर […]

एसएसबी की डी कंपनी के जवानों ने बसबिट्टा के पास लगायी गयी नाकेबंदी के दौरान पायी सफलता

मेजरगंज : बसबिट्टा में तैनात एसएसबी के डी कंपनी के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह बॉर्डर पर लगाये गये नाकेबंदी के दौरान 160 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सत्येंद्र ठाकुर के रूप में की गयी है. जवानों ने तस्कर को उस वक्त दबोचा जब वह साइकिल पर छह कार्टन में रख कर उक्त शराब को लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. बसबिट्टा कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर आशीष कुमार भारती ने बताया कि उन्हें नेपाल से शराब की बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आलोक में एएसआइ योगेंद्र शर्मा, मनोरंजन कुमार सिंह, रमेश बाबू, प्रकाश सिंह व मंगा राम द्वारा इंडो –
नेपाल सीमा के पिलर संख्या 339 /07 पर विशेष नाका लगाया गया. इस दौरान एक साइकिल पर शराब को लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान जवानों ने उसे पकड़ लिया. जप्त शराब, साइकिल व गिरफ्तार तस्कर सत्येंद्र ठाकुर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सोमवार को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
नानपुर पुलिस ने किया 365 बोतल शराब नष्ट: नानपुर. डीएम के आदेश पर सीओ अशोक कुमार यादव की मौजूदगी में नानपुर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट किया. इस दौरान पुलिस ने 365 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की.मौके पर थानाध्यक्ष ललन कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे. बताते चले की पुलिस द्वारा समय-समय पर शराब जब्त किया जाता है. फॉरेंसिक जांच के बाद कोर्ट की अनुमति पर शराब को नष्ट किया जाता है. इस क्रम में डीएम के आदेश पर नानपुर पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें