12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-शहाबुद्दीन प्रकरण की हो सीबीआइ जांच

सीतामढ़ी में बोले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सीतामढ़ी : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच मोबाइल पर बातचीत मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. रविवार को पार्टी […]

सीतामढ़ी में बोले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
सीतामढ़ी : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच मोबाइल पर बातचीत मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
रविवार को पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के डुमरा रोड स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांझी ने कहा कि बिहार की कई जेलों की स्थिति एक समान है. जब से राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनी है, दिन-ब-दिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है. अपराधी खुलेआम जेल से मोबाइल पर बात कर रहे हैं. जेल से अपराध की योजनाएं बन रही हैं.
इसको रोकनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है. जात-जात में बांट दिया गया है. उन्होंने कहा कि आखिर क्या बात है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद्र गुप्ता, कांति सिंह, रघुनाथ झा एक ही परिवार के व्यक्ति को दान कर रहे हैं? इसकी जांच सेंट्रल एजेंसी से होनी चाहिए. कहा कि अगर बिहार में मेरी सरकार बनी, तो गरीब युवकों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये पेंशन देगी. मौके पर पूर्व मंत्री शाहिद अली खान, हम के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें