12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के िखलाफ गोलबंदी

मांगें. पर्यटन मंत्री के बयान पर उपवास पर रहे पूर्व सांसद सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला की पहचान जगत-जननी मां सीता के जन्मस्थान को लेकर हैं. यह पूरे जिलावासियों के लिए गौरव की बात हैं. पूरे देश में यह इकलौता जिला हैं, जो रामायण व महाभारत काल से जुड़ा हुआ हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से देश-विदेश के […]

मांगें. पर्यटन मंत्री के बयान पर उपवास पर रहे पूर्व सांसद

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला की पहचान जगत-जननी मां सीता के जन्मस्थान को लेकर हैं. यह पूरे जिलावासियों के लिए गौरव की बात हैं.
पूरे देश में यह इकलौता जिला हैं, जो रामायण व महाभारत काल से जुड़ा हुआ हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से देश-विदेश के लोग मां सीता की जन्मस्थली पर सालों भर आते-जाते रहते हैं. इस पावन धरती के अस्तित्व पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने सवालिया निशान खड़ा किया हैं. जिससे पूरे जिले की जनता आहत हैं.
सीधे तौर पर कहा जायें तो जिलावासियों के पहचान को समाप्त करने का प्रयास किया गया हैं. उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर शनिवार को एक दिवसीय सामूहिक उपवास के दौरान पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि मां जानकी की धरती के सम्मान को वे किसी कीमत पर मिटने नहीं देंगे.
पूर्व सांसद ने कहा कि जानकी जन्मभूमि पर पर्यटन मंत्री के सवालिया निशान खड़ा करने के बाद जिले के सभी लोग जात-पात व धर्म-संप्रदाय का बंधन तोड़ कर एक हो चुके हैं. यही कारण है कि एक दिवसीय सामूहिक अवकाश का आयोजन कर सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुसलिम समुदाय के महिला-पुरुष व जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं. मंत्री के खिलाफ यह केवल संकेत हैं. अभी तो ये अंगड़ाई हैं, बाकी आगे लड़ाई हैं.
पीएम से पर्यटन मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग: डॉ राय ने कहा कि डीएम के माध्यम से पीएम को एक मांग-पत्र भेज कर पर्यटन मंत्री पर कार्रवाई करते हुए राज्यसभा की कार्रवाई से मंत्री के विवादास्पद वक्तव्य को हटाने की मांग की गयी हैं.
कार्रवाई होने तक जिले के 34 लाख लोगों के पहचान व अस्मिता की लड़ाई जारी रहेगी. बाल्मिकी रामायण के अलावा वेद, पुराणों में मां सीता का जन्मस्थान सीतामढ़ी में होने का प्रमाण मौजूद हैं.
इन्होंने भी सभा को किया संबोधित
सभा की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी ने की. सभा को जदयू जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खां, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, राज्य परिषद सदस्य निरंजन राय, शंकर बैठा, किरण गुप्ता, शोभा देवी, डॉ इंदल सिंह नवीन, डॉ शंभु प्रसाद सिंह, प्रो गणेश राय, सुरेंद्र यादव, अरूण सिंह, अक्षय कुमार सिंह, ईश्वर नारायण साह, नसीबुल हीक, धीरेंद्र पटेल, अकबर अली, परशुराम मिश्रा, सुबोध कुमार, शंकर सिंह, रोजीदा खातुन, रौशन खातुन, सोनी देवी व अनीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें