डुमरा हवाई अड्डा मैदान से पुनौरा धाम तक जगह-जगह सशस्त्र
Advertisement
राज्यपाल के कार्यक्रम के मद्देनजर जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
डुमरा हवाई अड्डा मैदान से पुनौरा धाम तक जगह-जगह सशस्त्र बल की हुई प्रतिनियुक्ति सीतामढ़ी/डुमरा : सूबे के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद के बुधवार को सीतामढ़ी दौरे को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जेड श्रेणी सुरक्षा के बीच राज्यपाल विशेष हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में उतरेंगे. […]
बल की हुई प्रतिनियुक्ति
सीतामढ़ी/डुमरा : सूबे के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद के बुधवार को सीतामढ़ी दौरे को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जेड श्रेणी सुरक्षा के बीच राज्यपाल विशेष हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में उतरेंगे.
जहां से सड़क मार्ग से वे डुमरा रोड स्थित आइबी में पहुंच विश्राम के बाद पुनौरा धाम समेत धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे. आइबी वापिस लौटने के बाद एक बार फिर पुनौरा धाम पहुंच कर श्री राम भद्राचार्य जी महाराज के राम कथा में शामिल होंगे. सीतामढ़ी के तकरीबन छह घंटे के राज्यपाल के भ्रमण को लेकर जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
वहीं हैलीपैड से लेकर आइबी तक तथा पुनौरा धाम तक चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीएम व एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है. इसके अलावा मेडिकल टीम, श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता, गारद सम्मान टीम व अग्निशमन विभाग को भ्रमण के दौरान तैनात रहने का निर्देश दिया है.
दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
राज्यपाल के दौरे को लेकर डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके तहत हैलीपैड की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसओ रविकांत सिन्हा, अवर निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा व वैशाली जिले के अवर निरीक्षक उज्जवल कुमार को दी गयी है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को हैलीपैड के पास ग्रीन रूम की जिम्मेदारी दी गयी है.
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को हैलीपैड को मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया है. परिवहन पदाधिकारी को राज्यपाल के लिए एसी वाहन उपलब्ध कराने व गारद सम्मान की जिम्मेदारी सार्जेंट मेजर को दी गयी है. इसके अलावा पुनौरा धाम के अलग-अलग गेट व मंडप पर बड़ी संख्या में अधिकारी व सशस्त्र बल तैनात किये गये है. राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान डुमरा से लेकर पुनौरा तक का इलाका संगीनी सायें में लिपटा रहेगा.
तीन पंचायत हुए ओडीएफ घोषित
कार्यक्रम. खुले में शौच के खिलाफ अभियान ने पकड़ी रफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement