23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकी नवमी कल, तैयारी जारी

सीतामढ़ी/डुमरा : माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में माता जानकी के जन्मोत्सव की तैयारियां परवान पर है. पुनौरा धाम में जहां 10 दिवसीय जन्मोत्सव के तहत श्रीराम कथा की बारिश जारी है, वहीं जन्मोत्सव की तैयारी भी जोरों पर है. कुछ इसी तरह की तैयारियां जानकी स्थान में भी जारी है. चार मई को पुनौरा […]

सीतामढ़ी/डुमरा : माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में माता जानकी के जन्मोत्सव की तैयारियां परवान पर है. पुनौरा धाम में जहां 10 दिवसीय जन्मोत्सव के तहत श्रीराम कथा की बारिश जारी है, वहीं जन्मोत्सव की तैयारी भी जोरों पर है.

कुछ इसी तरह की तैयारियां जानकी स्थान में भी जारी है. चार मई को पुनौरा धाम व जानकी स्थान समेत पूरे जिले में भव्य समारोह के बीच माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान लाखों की भीड़ उमड़ेगी. सोहर, बधाई, मंगलगीत व विशाल शोभा यात्रा आकर्षण के केंद्र होंगे. जबकि पांच मई से जिला प्रशासन के तत्वावधान में दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव का आगाज होगा. पुनौरा धाम परिसर में जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में गीत,
संगीत, नृत्य व भजन का संगम दिखेगा. इस समारोह में प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी जहां दिलकश व जादुई आवाज में सुरों की महफिल सजायेगी. वहीं प्रख्यात नृत्यांगना पल्लवी विश्वास सीतायन नृत्य पेश करेगी.
उदघोषिका के रूप में देश स्तर की रुपम कुमारी शिरकत करेगी. जबकी डॉ दीपक मोहन मिश्रा ‘दीपक’ भजन के जरिए अध्यात्म की गंगोत्री बहायेंगे. समारोह के दौरान नालंदा संगीत कला विकास मंच, अमर आनंद बैंड पार्टी व स्थानीय कलाकारों द्वारा भी सुरों की महफिल सजायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें