सीतामढ़ी/डुमरा : डुमरा प्रखंड की चक राजोपट्टी पंचायत को रविवार को खुले में शौच से मुक्त(ओडीएफ) घोषित कर दिया गया. चकमहिला मवि परिसर में मुखिया रंजू कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं पंचायत की तमाम जनता को बधाई दी. ओडीएफ घोषित कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव ने पंचायत की ओर से एक मांग-पत्र सौंपा. जिसमें पंचायत सरकार भवन निर्माण, चक राजोपट्टी और चकमहिला गांव को जोड़ने वाली लखनदेई नदी पर पुल का निर्माण, चकमहिला गांव से लखनदेई नदी तक पक्का नाला का निर्माण आदि मांग शामिल है.
मौके पर पंसस शंकर ठाकुर, मो नाजिर, जिला पार्षद फिरोजा खातून, सरपंच अफसाना खातून, नवल किशोर यादव, घनश्याम यादव, शंभु कुमार, बाबा रामकुमार दास, मो जागीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. उधर प्रखंड के मुरादपुर पंचायत को भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया. मुरादपुर पंचायत भवन में मुखिया नवेंदू किशोर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ग्रामीणों ने खुले में शौच नहीं करने की शपथ ली. बीडीओ ने बताया कि पंचायत में 1827 शौचालय का निर्माण कराया गया है. सरकार के सात निश्चय के तहत योजनाओं को क्रियान्वित कराया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, मो जहांगीर, संतोष कुमार, देवेंद्र राय, पप्पू महतो, पप्पू दास, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश साह, नागेश्वर साह एवं रामनरेश पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.