24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस से दो बच्चों की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

लापरवाही. जिले में एक बार िफर एइएस का कहर, पीएचसी में बना वार्ड सीतामढ़ी : मौसम में बदलाव के साथ हीं जिले में एक बार फिर एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) ने पांव पसार बच्चों की जिंदगी निगलनी शुरू कर दी है. एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एइएस से सीतामढ़ी के दो बच्चों की हुई […]

लापरवाही. जिले में एक बार िफर एइएस का कहर, पीएचसी में बना वार्ड

सीतामढ़ी : मौसम में बदलाव के साथ हीं जिले में एक बार फिर एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) ने पांव पसार बच्चों की जिंदगी निगलनी शुरू कर दी है. एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एइएस से सीतामढ़ी के दो बच्चों की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
सीएस के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी में एइएस के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है. सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी व सदर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र भेज कर एइएस के संदिग्ध मरीजों का विशेष रूप से इलाज करने व इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराने के साथ ही वार्ड में चिकित्सक व कर्मी तैनात करने का आदेश दिया है.
सदर अस्पताल का एइएस वार्ड तैयार: सदर अस्पताल में पांच बेड का एइएस वार्ड बनाया गया है. वार्ड में दवा, इलाज की व्यवस्था, कर्मी व चिकित्सक प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. डॉ अब्दुल बासित को इसका प्रभारी बनाया गया है. डॉ बासित ने बताया की बच्चे को बुखार लगने की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाये. किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले. सरकारी अस्पतालों की इलाज की पूरी व्यवस्था है. बताया की इस मौसम में बच्चों पर खास नजर रखने की जरूरत है.
क्या है मामला: गर्मी की दस्तक के साथ ही जिले में एइएस का कहर तेज हो जाता है. पिछले साल इलाके में एइएस ने आधा दर्जन से अधिक बच्चों की जान ले ली थी. इस साल अब तक एइएस के चार मामले सामने आये है. इनमें सोनबरसा थाना के इंदरवा निवासी दिनेश कुमार के पुत्र सूर्यकांत कुमार,सात वर्ष की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. वहीं 12 अप्रैल को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान रून्नीसैदपुर थाना के मानपुर रत्नावली निवासी सुनील सहनी के तीन वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत एइएस से हो गयी. वहीं रीगा थाना के सोनार निवासी रामजी बैठा की पुत्री सोहनी कुमारी व सोनबरसा थाना के फतहपुर निवासी अहमद हुसैन की पुत्री शाना परवीन का एसकेएमसीएच में इलाज जारी है. चार बच्चों में एइएस का मामला सामने आने व इनमें दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एइएस से दो-दो हाथ करने की तैयारी पूरी कर ली है.
सिविल सर्जन के निर्देश पर सभी पीएचसी व सदर अस्पताल में बनाया गया एइएस वार्ड
सीएस ने दिया सभी पीएचसी प्रभारियों को विशेष नजर रखने
का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें