चोरी गये बैग में थे कीमती कपड़े व आभूषण
Advertisement
चलती ट्रेन में बर्थ से चेन काट की बैग की चोरी
चोरी गये बैग में थे कीमती कपड़े व आभूषण सीतामढ़ी : बुधवार की रात बीतने के बाद सुबह करीब चार बजे चलती ट्रेन के कोच संख्या एस वन के बर्थ संख्या 57 के नीचे चेन अज्ञात चोर ने एक यात्री का कीमती कपड़ों व आभूषण से भरे बैग की चोरी कर ली. मामले में ट्रेन […]
सीतामढ़ी : बुधवार की रात बीतने के बाद सुबह करीब चार बजे चलती ट्रेन के कोच संख्या एस वन के बर्थ संख्या 57 के नीचे चेन अज्ञात चोर ने एक यात्री का कीमती कपड़ों व आभूषण से भरे बैग की चोरी कर ली.
मामले में ट्रेन संख्या 15723 न्यू जलपाइगुड़ी से सीतामढ़ी के लिए सफर कर रहे यात्री व मेहसौल ओपी क्षेत्र के प्रताप नगर पूर्वी निवासी स्व नमोनाथ झा के पुत्र भिखारी झा के आवेदन पर स्थानीय जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने चोरी पर अंकुश का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित को चोरी गयी सामग्रियों को ढ़ूंढ़ने का भर शक प्रयास करने का आश्वासन दिया.
कहते हैं पीड़ित : ट्रेन में में चारी की बाबत श्री झा ने बताया कि एस वन में मौजूद 63 नंबर बर्थ टीटीइ के पास मौजूद चार्ट में स्कॉट पुलिस के नाम थी, पर उस बर्थ पर अज्ञात व्यक्ति सफर कर रहे थे. उक्त बर्थ पर मौजूद यात्री ने सिर्फ इतना बताया कि वे आगे उतर जायेंगे. इसको लेकर वे रात भर जगे रहे, पर सुबह आंख लगते हीं बैग गायब हो गया. पीड़ित ने बताया कि पुलिस द्वारा प्राथमिकी को ली जा रही बयान में बार-बार करने पर भी 63 नंबर बर्थ स्कॉट पुलिस के होने को दर्ज नहीं किया गया. उन्हें विश्वास है कि उक्त बर्थ पर अगर पुलिस होती तो उनका सामान चोरी नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement