31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 कार्टन शराब लदी जीप जब्त

कार्रवाई. मेजरगंज पुलिस ने बराही हरिराम गांव के पास की छापेमारी मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान मेजरगंज थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर इलाके में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष सैफ […]

कार्रवाई. मेजरगंज पुलिस ने बराही हरिराम गांव के पास की छापेमारी

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान मेजरगंज थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर इलाके में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है.
थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान व सहायक अवर निरीक्षक ललन सिंह द्वारा सैप के साथ मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में चलाये गए ऑपरेशन के दौरान 90 कार्टन नेपाली शराब लदे जीप नंबर ओआर 22-5315 को जब्त किया गया है. इन 90 कार्टन में नेपाली सौंफी शराब की कुल दो हजार 700 बोतल जब्त की गयी. इस दौरान पुलिस की टीम ने जीप के चालक मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखर गांव निवासी अमरजीत व उसके सहयोगी रून्नीसैदपुर थाना के बैना गांव निवासी राम भजन मंडल को गिरफ्तार किया.
हालांकि छापेमारी के दौरान कारोबारी रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर निवासी मुकेश राम व पुनौरा ओपी के मनियारी गांव निवासी नागेंद्र कुमार भागने में कामयाब रहा. दोनों टाटा सूमो वाहन पर सवार होकर शराब लदी जीप का एस्कॉर्ट करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
पुलिस के रोकते हीं दोनों चकमा देकर भाग निकले. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार जीप चालक व उसके सहयोगी ने नेपाल से शराब लेकर आने की बात स्वीकारी है. मामले को लेकर मेजरगंज थाने में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं गिरफ्तार अमरजीत व राम भजन मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि फरार मुकेश व नागेंद्र की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है.
शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार:बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने 435 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बॉर्डर पीलर संख्या 344/7 के पास गश्त लगा रहे जवानों ने मंगलवार की देर रात करीब एक बजे बैरगनिया नगर पंचायत के डुमरवाना निवासी मुकेश पासवान एवं चंदन कुमार सिंह को 435 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरनाथ गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी नेपाल के गौर से शराब की उक्त खेप को लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, इसी दौरान जवानों ने दोनों को दबोच लिया.
गिरफ्तार कारोबारी व जब्त शराब को जिला उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. उत्पाद विभाग ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें