Advertisement
सड़क हादसे में घायल हवलदार की मौत
सीतामढ़ी/डुमरा/आरा : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थाना गायघाट पुल के पास 14 अप्रैल की रात सड़क हादसे में जख्मी एक और हवलदार हरिकशुन राम की आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह भोजपुर जिले के तरारी थाने के कुसमी गांव के रहनेवाले थे. शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर पुलिस परिजनों […]
सीतामढ़ी/डुमरा/आरा : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थाना गायघाट पुल के पास 14 अप्रैल की रात सड़क हादसे में जख्मी एक और हवलदार हरिकशुन राम की आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह भोजपुर जिले के तरारी थाने के कुसमी गांव के रहनेवाले थे. शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर पुलिस परिजनों के साथ शव लेकर सीतामढ़ी पहुंची. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को आरक्षी केंद्र, सीमरा ले जाया गया. जहां पुलिस कर्मियों ने मृत हवलदार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
मौके पर डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, सार्जेंट मेजर राजू कुमार सिंह राजीव कुमार मिश्रा व बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान समेत सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इस दौरान संघ द्वारा मृतक के परिजन को सहयोग राशि दी गयी. वहीं नम आंखों से शव को विदा किया गया. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है. हवलदार हरकिशुन राम भोजपुर जिले के चौथे पुलिस कर्मी हैं, जिनकी इस हादसे में मौत हुई है.
बताते चलें कि 14 अप्रैल की रात भागलपुर जेल से सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के लिए हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान व हेमंत राम को लाये जाने के क्रम में कैदी वैन की गायघाट पुल के पास खड़े गिट्टी लदे ट्रक से टक्कर हो गयी थी
इस हादसे में हार्डकोर नक्सली रून्नीसैदपुर झुग्गी बस्ती निवासी हेमंत राम के अलावा पटना जिले के बाढ़ थाने के सनोमा निवासी जमुना साह के पुत्र जमादार मदन मोहन साह (59), भोजपुर जिले के कृष्णाब्रह्म थाने के छतनवार निवासी रामजी सिंह के पुत्र सैप जवान चुम्मन सिंह (50), भोजपुर जिले के धनगाई थाने के डीहरी निवासी जगनारायण राय के पुत्र सिपाही संजय कुमार राय (38), भोजपुर जिले के ही जगदीशपुर थाने के कमरा निवासी राम सिंह के पुत्र हवलदार कृष्णा सिंह (54 ), दरभंगा के कांटी थाने के महराजन निवासी बद्री नारायण मिश्रा के पुत्र हवलदार उमेश मिश्रा (54), सीवान के पचरूखी थाने के जसौली निवासी हवलदार सह चालक मुन्ना कुमार सिंह (50) व रोहतास के सूर्यपुरा थाने के मदौना निवासी अवध बिहारी चौधरी के पुत्र सिपाही कुलेश्वर चौधरी (53) की मौत हो गयी थी.
नक्सली सब जोनल कमांडर मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के पैगंबरपुर निवासी सुहाग पासवान के अलावा नालंदा जिले के भंडारी निवासी शिव बालक सिंह के पुत्र अवधेश कुमार, सीतामढ़ी के परिहार थाने के सिरसिया निवासी रास बिहारी राम के पुत्र शिव शंकर राम, पटना के अथमलगोला निवासी रामू महतो के पुत्र प्रमोद कुमार, सहरसा के नरियार निवासी कामेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र विपिन कुमार, पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना के मांझी निवासी मोसदी राय के पुत्र पवन कुमार राय, मोतिहारी थाने के पोखरिया निवासी रघुवीर राम के पुत्र राजदेव राम व भोजपुर के तरारी थाने के कुसमी राम विलास राम के पुत्र हर किशुन राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घायलों में एसकेएमसीएच से इलाज बाद नक्सली सुहाग पासवान को सीतामढ़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं सात पुलिस कर्मियों का इलाज आइटी हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर में जारी था. इसी क्रम में हरकिशुन राम की मौत हो गयी है.
घटना की बाबत 16 अप्रैल को पटना जिले के फतुहा थानेे के नरमा निवासी गौसन पासवान के पुत्र हवलदार सुरेंद्र पासवान के बयान पर रून्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें ट्रक चालक को आरोपित किया गया था. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी मामले की जांच की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement