25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बैंक मैनेजर को आर्म्स के बल पर घेरा

सीतामढ़ी : शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवदेपुर में गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने इलाहाबाद बैंक भूतही के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार को घेर कर जहां 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करने का दबाव बनाया, वहीं बैंक मैनेजर के विरोध जताने पर उक्त लोगों ने आर्म्स दिखा हत्या की धमकी तक […]

सीतामढ़ी : शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवदेपुर में गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने इलाहाबाद बैंक भूतही के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार को घेर कर जहां 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करने का दबाव बनाया, वहीं बैंक मैनेजर के विरोध जताने पर उक्त लोगों ने आर्म्स दिखा हत्या की धमकी तक दे डाली.

घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बैंक मैनेजर सीतामढ़ी शहर के आरडी पैलेस रोड के वार्ड 19 स्थित आवास से अपनी आॅल्टो कार नंबर बीआर 06 जेड-9041 पर सवार होकर भूतही स्थित बैंक जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में भवदेपुर मध्य विद्यालय के पास चार लोगों ने जबरन घेर लिया. वहीं धक्का देकर गिरा दिया. साथ ही हाथापाई की. वहीं मैनेजर पर लोन का दबाव बनाया. वहीं रिवाल्वर दिखा भयादोहन किया. मैनेजर के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.
लेकिन बदमाश भाग निकले. सूचना के बाद रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कर जाम समाप्त कराया. घटना की बाबत रीगा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सहियारा थाना के चिड़ैया निवासी राम विनय महतो के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें