डुमरा : नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, बैरगनिया में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय व सदर डीसीएलआर कार्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नगर परिषद, सीतामढ़ी के विभिन्न वार्डों से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया.
वहीं, नगर पंचायत, बैरगनिया के लिए दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं आया. इधर, नगर परिषद के जिन प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें वार्ड नंबर-4 से रौशन खातून, वार्ड नंबर-6 से उमेश कुमार साह व वार्ड नंबर-18 से जितेंद्र प्रसाद का नाम शामिल हैं. दोनों ही नामांकन कार्यालय के बाहर विडियोग्राफरों की नियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा बाहर की हर एक गतिविधियों की विडियोग्राफी की जा रही है.
वार्ड सदस्य संघ की कमेटी गठित: सीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड सदस्य संघ की बैठक गुरुवार को पंचायत भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभु पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि डुमरा प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में 20 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन कर लेना है. इस अभियान के तहत मुरादपुर पंचायत वार्ड संघ का चुनाव किया गया. जिसमें पप्पू कुमार को अध्यक्ष, उप मुखिया शंभु मुखिया को उपाध्यक्ष, राम प्रबोध राय सचिव एवं गीता देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया. बतौर पर्यवेक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी संजीर आलम मंसूरी ने माला पहना कर चुने गये पदाधिकारियों का स्वागत किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 22 अप्रैल को संघ की प्रदेश इकाई के निर्देश पर संरक्षक रामप्रवेश यादव के संचालन में डुमरा आंबेडकर स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में पप्पू कुमार, गीता देवी, मुकेश कुमार, रमेश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.