23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से सुरक्षा के बताये तरीके

बरतें सावधानी . धैर्य व सूझबूझ से आग पर पाया जा सकता काबू सीतामढ़ी : शहर से सटे नाहर चौक स्थित एक होटल के परिसर में रविवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने की. मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री शर्मा […]

बरतें सावधानी . धैर्य व सूझबूझ से आग पर पाया जा सकता काबू

सीतामढ़ी : शहर से सटे नाहर चौक स्थित एक होटल के परिसर में रविवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने की. मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक साल 14 से 20 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है. ताकि अग्निकांड पर काबू पाया जा सके. बताया कि आये दिन हो रही अगलगी की घटना में कई लोग जख्मी हो जाते है
तो कई की मौत हो जाती है. इसका मुख्य कारण है लोगों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी न होना. जब खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लगती है तो लोग घबरकर भागने लगते है. लोगों को यह मालूम हीं नहीं होता है कि आग पर कैसे काबू पाया जाये?
ऐसी स्थिति में गैस सिलेंडर विस्फोट कर जाता है. इससे जानमाल की भारी नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यदि सिलेंडर में दुर्भाग्यवस आग लग जाये तो व्यक्ति को धैर्य व सुझ-बुझ से भींगे सूती कपड़ा से जल्द से जल्द सिलेंडर के लीक वाले स्थान को बंद कर देना चाहिए. इससे आग बूझ जाता है. यदि सूती कपड़ा नहीं मिले तो भींगे चिट्टी के बोरा से सिलेंडर पर बार-बार प्रहार कर आग बूझाना चाहिए. इन दोनों तरीके से डेमो दिखाकर लोगों को बताया. उन्होंने एक गैस सिलेंडर में आग लगा दी. इसके बाद एक भींगे चट्टी के बोरा से बार-बार सिलेंडर पर प्रहार किया. थोड़े हीं देर में आग बूझ गयी. इस तरह से लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने अग्नि सुरक्षा के लिए पानी से भींगा बोरा (चट्टी) को सिलेंडर पर रखने व जलती ढीबरी को सिलेंडर के पास नहीं रखने की सलाह दी.
आदेश के बाद भी नहीं लगा रहे अग्निशमन यंत्र : जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री शर्मा ने जानकारी देते हुय बताया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप, मॉल, सरकारी अस्पताल, एजेंसी, प्लाइ फैक्ट्री व दुकानों में अग्निशमन सीज फायर व अग्निशमन यंत्र लगाना है. इसके लिए सभी को नोटिस भी किया गया है. बावजूद अब तक अधिकांश जगहों पर अग्निशमन यंत्र या सीज फायर नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि जीवन को सुरक्षित रखना है तो अग्निशमन यंत्र जरूर लगाये. मौके पर हवलदार देवेंद्र प्रसा, सिपाही चिंटु कुमार, विकास कुमार, होटल प्रबंधक सतीश मिश्र समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें