23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के लिए की दोस्त की हत्या

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत लौहडीह गांव निवासी दिनेश कुमार सह जिला स्थापना प्रशाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार के भाई धर्मनाथ प्रसाद के लापता होने की गुत्थी सीतामढ़ी पुलिस ने सुलझा ली हैं. अफसोस की बात यह है कि डेढ़ साल से धर्मनाथ के लौटने का इंतजार कर रहे […]

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत लौहडीह गांव निवासी दिनेश कुमार सह जिला स्थापना प्रशाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार के भाई धर्मनाथ प्रसाद के लापता होने की गुत्थी सीतामढ़ी पुलिस ने सुलझा ली हैं. अफसोस की बात यह है कि डेढ़ साल से धर्मनाथ के लौटने का इंतजार कर रहे परिवार वालों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी है.
पुलिसिया अनुसंधान में सामने आया है कि प्रेमिका की खातिर राहुल व सत्यम ने अपने दोस्त धर्मनाथ की हत्या कर शव को लापता कर दिया हैं.
आठ माह से धर्मनाथ की तलाश में खाक छान रही थी सीतामढ़ी पुलिस: डेढ़ साल से घर से लापता धर्मनाथ की सुराग में आठ माह से दिल्ली, हरियाणा व बिहार के विभिन्न हिस्सों में खाक छान रहे डुमरा थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र साह के हत्थे चढ़े राहुल ने यह खुलासा किया कि धर्मनाथ की हत्या हो चुकी हैं. राहुल मूल रूप से सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव निवासी हैं. अनुसंधान आया है कि राहुल, मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना अंतर्गत रामपुर निवासी सत्यम व धर्मनाथ, तीनों दोस्त पटना में नया टोला स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. राहुल का सपना (काल्पनिक नाम) नामक एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. दोस्ती के कारण धर्मनाथ भी सपना से बातचीत करता था.
आमने-सामने के अलावा कभी-कभी मोबाइल पर भी. शक होने पर राहुल व सत्यम ने धर्मनाथ को सपना से बातचीत करने से मना किया, लेकिन दोनों की बातचीत होती रही. तब राहुल ने सत्यम के साथ धर्मनाथ के हत्या का फैसला कर लिया. एक दिन राहुल व सत्यम घुमने के बहाने धर्मनाथ को लेकर गांधी घाट, पटना में गंगा नदी के उस पार ले गया. वहां हॉकी स्टीक से मार-मार कर धर्मनाथ की हत्या कर उसका मोबाइल अपने पास रख लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें