बीडीओ ने एक बार फिर नोटिस जारी कर एचएम से 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब
Advertisement
प्रावि चैनपुर के एचएम पर लटकी कार्रवाई की तलवार
बीडीओ ने एक बार फिर नोटिस जारी कर एचएम से 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब मेजरगंज : निरीक्षण के दौरान अनियमितता की बाबत बीडीओ द्वारा जारी नोटिस का जवाब नहीं देने के मामले में प्राथमिक विद्यालय चैनपुर की एचएम निशा कुमारी पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. हालांकि बीडीओ सुमन सिंह ने […]
मेजरगंज : निरीक्षण के दौरान अनियमितता की बाबत बीडीओ द्वारा जारी नोटिस का जवाब नहीं देने के मामले में प्राथमिक विद्यालय चैनपुर की एचएम निशा कुमारी पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.
हालांकि बीडीओ सुमन सिंह ने सोमवार को एक बार फिर एचएम को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. मालूम हो कि तीन मार्च को बीडीओ श्री सिंह ने उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें बच्चों की उपस्थिति से तीन गुना अधिक हाजिरी पायी गयी थी. एचएम ने मांगे जाने पर भी बीडीओ को एमडीएम स्टॉक पंजी, कैश बुक व भवन निर्माण संबंधी कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया था. इसके आलोक में बीडीओ श्री सिंह ने एक सप्ताह के भीतर सभी कागजातों के साथ प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था.
लेकिन एचएम ने कोई कागजात जमा नहीं कराया.
इसके बाद बीडीओ ने अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करने व एमडीएम में गबन का आरोप लगाते हुए बीइओ दानी राय से एचएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी. लेकिन बीइओ द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की. लिहाजा बीडीओ ने अंतिम नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर एचएम से जवाब मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement