सीतामढ़ी : नगर पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर समेत जिले के चार पुलिसकर्मियों को ‘वीर पशुपति मेडल’ व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है.
Advertisement
इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी सम्मानित
सीतामढ़ी : नगर पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर समेत जिले के चार पुलिसकर्मियों को ‘वीर पशुपति मेडल’ व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. रविवार को वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बलिगांव (वैशाली) थाना परिसर में आयोजित समारोह में श्री कुंवर के अलावा पुलिस केंद्र के संपत्ति/परिवहन शाखा प्रभारी दारोगा राजू […]
रविवार को वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बलिगांव (वैशाली) थाना परिसर में आयोजित समारोह में श्री कुंवर के अलावा पुलिस केंद्र के संपत्ति/परिवहन शाखा प्रभारी दारोगा राजू कुमार मिश्रा, सिपाही शिवशंकर कुमार, अमित कुमार एवं महिला आरक्षी मोना कुमारी को सम्मानित किया. बेहतर कार्य प्रदर्शन के आधार पर उक्त मेडल के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस क्षेत्र के विभिन्न जिलों के पुलिस कर्मियों का प्रत्येक वर्ष चयन किया जाता है.
नगर इंस्पेक्टर श्री कुंवर तीन दिसंबर 2016 को नगर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर के रुप में योगदान दिया था. इस दौरान उनके सर्किल के थानों में कुल 297 केस अनुसंधान अंतर्गत लंबित थे.
फिलवक्त 40 केस(नया/पुराना) लंबित रह गया है. मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक(आइजी) सुनील कुमार ने 10 जिलों के 46 पुलिसकर्मियों को ‘वीर पशुपति मेडल’ व प्रशस्ति-पत्र के लिए चयन किया था. मालूम हो कि आठ अप्रैल 1959 को दर्जन भर डकैतों ने बलिगांव में हमला कर दिया था. पातेपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह का उन डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हमले में पशुपति नाथ सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
नौ अप्रैल 1959 को इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी याद में हर वर्ष शहादत दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है.
वैशाली के बलिगांव में दिया गया ‘वीर पशुपति मेडल’
मुजफ्फरपुर क्षेत्र के 10 जिलों के 46 पुलिस को सम्मान
मेडल पानेवालों में महिला सिपाही मोना कुमारी भी शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement