13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो सका सेविका चयन

कार्यक्रम. हंगामे की भेंट चढ़ी पंचायत की आमसभा रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत के वार्ड संख्या -17 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -382 मननपुर सहनी टोला के सेविका पद पर चयन के लिए आयोजित आमसभा हंगामा के कारण स्थगित कर दिया गया. हालांकि प्रक्रिया के लिए अधिकृत पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी ने आमसभा की कार्यवाही […]

कार्यक्रम. हंगामे की भेंट चढ़ी पंचायत की आमसभा

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत के वार्ड संख्या -17 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -382 मननपुर सहनी टोला के सेविका पद पर चयन के लिए आयोजित आमसभा हंगामा के कारण स्थगित कर दिया गया.
हालांकि प्रक्रिया के लिए अधिकृत पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी ने आमसभा की कार्यवाही पंजी व मैपिंग पंजी समेत चयन से संबंधित अन्य कागजात फाड़ देने व कुछ अन्य कागजात लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें वार्ड सदस्य कौशल्या देवी समेत छह को आरोपित किया गया है. कहा है कि वे आमसभा के टेबुल पर कार्यवाही व मैपिंग पंजी समेत एक प्लास्टिक के फोल्डर में कुछ निजी व सरकारी कागजात रखी थी, जिसे मौजूद आवेदिका संगीता कुमारी, उनकी पति शिवनारायण ठाकुर, पिता-केशव ठाकुर, वार्ड संख्या -17 की वार्ड सदस्या कौशल्या देवी, उनके पति पप्पू ठाकुर, सरोज ठाकुर व सुबोध ठाकुर ने मिलकर चयन से संबंधित कागजात फाड़ डाले व अन्य कागजात लेकर फरार हो गये.
मोरसंड पंचायत के वार्ड 17 व केंद्र संख्या 382 का है मामला
पर्यवेक्षिका के आवेदन पर वार्ड सदस्या समेत छह पर प्राथमिकी
वार्ड सदस्या के पति ने पर्यवेक्षिका पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप
बदली हुई पंजी पर कराया हस्ताक्षर
वार्ड सदस्या कौशल्या देवी के पति पप्पू ठाकुर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पर्यवेक्षिका पर रिश्वत लेकर एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है. कहा कि एक अन्य आवेदिका की मिली-भगत से पर्यवेक्षिका ने आमसभा की अध्यक्षता कर रहे वार्ड सदस्या पर जबरन दबाव बना कर व बदले हुए मैपिंग पंजी व एक आवेदन पर हस्ताक्षर करा लिया. साथ हीं गलत चयन पत्र पर हस्ताक्षर के लिए दबाव बना रही थी. इनकार करने पर उन लोगों को गलत मुकदमा में फंसा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें