28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू क्षत्रिय संगठन फौज का सरगना अरुण गिरफ्तार

मेजरगंज(सीतामढ़ी) : पुलिस ने अपराधी संगठन न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के सरगना अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा से हुई. अरुण मेजरगंज थाना के डुमरी कला का रहनेवाला है. अरुण की निशानदेही पर सीतामढ़ी के आदर्शनगर मुहल्ले में छापेमारी कर उसके सहयोगी सह सुप्पी ओपी […]

मेजरगंज(सीतामढ़ी) : पुलिस ने अपराधी संगठन न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के सरगना अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा से हुई. अरुण मेजरगंज थाना के डुमरी कला का रहनेवाला है. अरुण की निशानदेही पर सीतामढ़ी के आदर्शनगर मुहल्ले में छापेमारी कर उसके सहयोगी सह सुप्पी ओपी के हरपुर पीपरा निवासी मिथिलेश पाठक को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह पर हत्या, अपहरण, लूट व रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के सरगना केशव सिंह

न्यू क्षत्रिय संगठन
की पिछले महीने हुई गिरफ्तारी के बाद अरुण सिंह इस संगठन को चला रहा था. अरुण पर मेजरगंज, रीगा, परसौनी, डुमरा व शिवहर जिले के पुरनहिया थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं. 31 जनवरी को डुमरा थाना के लगमा स्थित पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप के मैनेजर पर फायरिंग कर साढ़े बारह लाख रुपये की हुई लूट मामले का मास्टरमाइंड अरुण था. यह पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप पर दूसरी बार लूट की घटना थी. पांच मार्च को बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने केशव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. केशव ने अपने बयान में इसका खुलासा किया था. तभी से पुलिस को अरुण की तलाश थी.
इसके अलावा अरुण पर मेजरगंज के डुमरी में 20 जून 2016 को रंगदारी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी धर्मवीर सिंह की हत्या, 17 मार्च 2016 को रीगा थाना के रीगा-मेजरगंज पथ में दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या, शिवहर के पुरनहिया में 21 अप्रैल 2016 को महंत की हत्या, व दो मई 2013 को पीएनबी बैंक मैनेजर रामस्वार्थ राम की हत्या कर 30 लाख रुपये लूटने समेत रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा व्यवसायी रमण साह के साथ लूटपाट का मामला परसौनी थाना में कांड संख्या 80 /15, डुमरा मे पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप लूट कांड, दवा व्यवसायी संजय मेडिकल, राजू मेडिकल व नरसिंह सीमेंट भंडार से रंगदारी मांगने का मामला मेजरगंज थाने में दर्ज है.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी की ओर से गठित पुलिस की टीम ने नेपाल पुलिस के सहयोग से बुधवार की अहले सुबह नेपाल के मलंगवा से अरुण को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अरुण ने हत्याओं में प्रयुक्त हथियार सुप्पी सहायक थाना के हरपुर पिपरा के मिथलेश पाठक के पास रखे जाने की जानकारी दी. मेजरगंज पुलिस ने मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम के साथ आदर्श नगर मोहल्ले में छापेमारी कर एक मकान में किराये पर रह रहे मिथिलेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने की है.
पुलिस टीम ने नेपाल के मलंगवा में छापेमारी कर पकड़ा
अरुण सिंह की निशानदेही पर सहयोगी मिथिलेश पाठक भी सीतामढ़ी से पकड़ा गया
हत्या, लूट व रंगदारी के दर्जनों मामलों का आरोपित है अरुण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें