बैरगनिया : नगर पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं के बीच विद्युत मीटर वितरण को छह अप्रैल से कैंप लगेगा. 12 अप्रैल तक लगने वाले कैंप में उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर दिया जायेगा. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 16 से 21 तक के वैसे उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर दिया जायेगा,
जिन्होंने बिजली का कनेक्शन तो ले लिया है, लेकिन अभी तक उन्हें मीटर नहीं मिल सका था. बताया कि बैरगनिया के कुछ विद्युत उपभोक्ता नेपाल से लाये गये विद्युत तार का प्रयोग बिजली के लिये कर रहे है. नेपाली तार में गुणवत्ता नहीं होने के कारण विद्युत केबुल व बॉक्स में आग लग जा रहा है. जिससे विभाग व उपभोक्ताओं को क्षति उठानी पड़ रहीं है. उन्होंने उपभोक्ताओं को नेपाली तार का प्रयोग नहीं करने की बात कहीं है.