28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मदेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा आठ व नौ को

सीतामढ़ी : शहर के पीली कुटी स्थित सदगुरू निवास में मंगलवार को अखिल भारतीय श्री प्रेमलता कीर्तन महासम्मेलन के तत्वावधान में महायज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर दरभंगा जिले से आये कथावाचक दिगंबर झा ने रामचरित मानस पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, मलंगवा से आयी कथावाचिका शकुंतला ने श्रद्धालुओं को श्री रामचरित मानस […]

सीतामढ़ी : शहर के पीली कुटी स्थित सदगुरू निवास में मंगलवार को अखिल भारतीय श्री प्रेमलता कीर्तन महासम्मेलन के तत्वावधान में महायज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर दरभंगा जिले से आये कथावाचक दिगंबर झा ने रामचरित मानस पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, मलंगवा से आयी कथावाचिका शकुंतला ने श्रद्धालुओं को श्री रामचरित मानस की भक्तिसागर में नहलाया. महासम्मेलन के अध्यक्ष सह लक्ष्मी हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक रामनरायण साह ने बताया कि पांच अप्रैल को जानकी महोत्सव मनाया जायेगा.

वहीं, 8 व 9 अप्रैल को मठ के संस्थापक महंत रामजगन्नाथ शरण की मणिविग्रह व नर्मदेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जायेगी. आयोजन महंत सिया किशोरी शरण के सानिध्य में की जा रही है. मौके पर रामजी सिंह, प्रो गणेश राय, रामेश्वर ओझा व हरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

शहर के कोट बाजार स्थित हनुमान मंदिर से आज निकलेगी रामनवमी पर शोभायात्रा
जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी के जानकी स्थान व पुनौरा धाम समेत पूरे जिले में भव्य समारोह के साथ मनेगा रामनवमी का त्योहार
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की हुई प्रतिनियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें