सोमवार को बैरगनिया में गोली मार बदमाशों ने किया था जख्मी
Advertisement
ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत
सोमवार को बैरगनिया में गोली मार बदमाशों ने किया था जख्मी बैरगनिया : अपराधियों की गोली से जख्मी बैरगनिया के ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू 43 वर्ष की बुधवार की तड़के सुबह तीन बजे पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग […]
बैरगनिया : अपराधियों की गोली से जख्मी बैरगनिया के ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू 43 वर्ष की बुधवार की तड़के सुबह तीन बजे पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग उग्र हो गये. हालांकि लोगों ने बाजार व दुकान को बंद कर अपने गुस्से का इजहार किया. यही वजह है कि बुधवार को लगातार तीसरे दिन बैरगनिया बंद रहा. शहर के मेन रोड, कपड़ा पट्टी, घीपट्टी, लोहापट्टी, किराना पट्टी, चावल मंडी, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, पटेल चौक व बाबा लाल दास मठ रोड समेत तमाम इलाकों में बाजार बंद रहे. वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप रहा.
अपराधियों ने 27 मार्च की सुबह बैरगनिया शहर के अति व्यस्ततम मेन रोड इलाका स्थित न्यू महारानी साड़ी शो रूम के पास राजा बाबू को गोली मार जख्मी कर दिया था. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिये बैरगनिया पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें सीतामढ़ी शहर स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया था, जहां से स्थिति बिगड़ने के बाद मंगलवार की देर रात उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. इधर, राजा बाबू के मौत के बाद इलाके
ठेकेदार की इलाज…
में आक्रोश भड़कने की आशंका को देखते हुए एसपी के निर्देश पर बैरगनिया में बड़ी संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती कर दी गयी है, जबकि वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे है. इधर, इंस्पेक्टर शंभु कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम हमलावर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
पटना के पारस अस्पताल में बुधवार की सुबह हुई मौत
शहर के निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात किया गया था रेफर
घटना के विरोध में तीसरे दिन भी बंद रहा बैरगनिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement