तैयारी. प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर कार्रवाई
Advertisement
31 नर्सिंग व निजी क्लिनिक होंगे सील
तैयारी. प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर कार्रवाई मेजरगंज : मेजरगंज में चल रहे 31 निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक सील होंगे. सीएस के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ केके झा द्वारा मांगे गये चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं सौंपे जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर […]
मेजरगंज : मेजरगंज में चल रहे 31 निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक सील होंगे. सीएस के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ केके झा द्वारा मांगे गये चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं सौंपे जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
बताते चले की सरकार के उप सचिव के आदेश व सीएस के निर्देश के आलोक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने प्रखंड के 36 चिकित्सकों को नोटिस जारी कर चिकित्सकीय प्रमाण पत्र सौंपने का आदेश दिया था. इसके आलोक में निर्धारित अवधि तक महज पांच चिकित्सकों ने ही अपना प्रमाण पत्र रेफरल अस्पताल कार्यालय में जमा किया.
डॉ झा ने बताया कि नोटिस के आलोक में डॉ एमके सिंह, डॉ एस दास, डॉ रंजीत कुमार, डॉ रिजवान रशीद व डॉ मोहम्मद शमीम उल हक ने ही अपने योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रति जमा किया है. बताया की गुरुवार को एक बार फिर चिकित्सकों को नोटिस जारी किया जायेगा. 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर नर्सिंग होम व निजी क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement