मेजरगंज : डीपीओ के आदेश के आलोक में बीडीओ सुमन सिंह ने मध्य विद्यालय मेजरगंज के सहायक शिक्षिका दीपू कुमारी को बर्खास्त कर दिया है.
Advertisement
बीडीओ ने फरजी शिक्षिका को किया बरखास्त
मेजरगंज : डीपीओ के आदेश के आलोक में बीडीओ सुमन सिंह ने मध्य विद्यालय मेजरगंज के सहायक शिक्षिका दीपू कुमारी को बर्खास्त कर दिया है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि दीपू कुमारी 2012 में फर्जी तरीके से टीइटी पास पर 2014 के फरवरी में मध्य विद्यालय मेजरगंज में योगदान दिया था. वह वर्ष 2014 […]
बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि दीपू कुमारी 2012 में फर्जी तरीके से टीइटी पास पर 2014 के फरवरी में मध्य विद्यालय मेजरगंज में योगदान दिया था. वह वर्ष 2014 से ही इस स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर बनी हुई थी. डीइओ द्वारा उनके प्रमाण पत्र की जांच करने पर प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था.
इसके आलोक में डीइओ के आदेश पर मेजरगंज बीडीओ सुमन सिंह ने 18 मार्च को थाने में दीपू कुमारी नामक सहायक शिक्षिका के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मंगलवार को शिक्षिका को पद से बर्खास्त कर दिया है.
बताया गया है दीपू कुमारी ने वर्ष 2012 में टीइटी परीक्षा पास की थी. फरवरी 2014 में उसने मध्य विद्यालय मेजरगंज में अपना योगदान दिया था. प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान दीपू कुमारी के प्रमाणपत्रों का सीडी से मिलान किया गया. जिसमें अंतर पाया गया. पाया गया की दीपू के मूल प्रमाण पत्र में अंतर है.
इसके बाद डीइओ ने बीडीओ को शिक्षिका दीपू कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था.
वहीं दीपू कुमारी पर जालसाजी कर बहाली का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए सेवा अवधि में लिये गये मानदेय को वसूलने का आदेश दिया था. हालांकि सेवा अवधि के दौरान दीपू कुमारी को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका था. मानदेय भुगतान के लिये वह लगातार प्रयासरत थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement