साक्षरता मिशन. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ एग्जाम
Advertisement
600 नवसाक्षरों ने दी महापरीक्षा
साक्षरता मिशन. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ एग्जाम बैरगनिया : साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन प्रखंड के अख्ता बाजार उर्दू मध्य विद्यालय व जमुआ मध्य विद्यालय में रविवार को किया गया. दोनों परीक्षा केंद्रों पर 600 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रधान शिक्षक मो अमजद खान, […]
बैरगनिया : साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन प्रखंड के अख्ता बाजार उर्दू मध्य विद्यालय व जमुआ मध्य विद्यालय में रविवार को किया गया. दोनों परीक्षा केंद्रों पर 600 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रधान शिक्षक मो अमजद खान, मुन्ना कुमार, वरीय प्रेरक रूदल राम, अनिल कुमार, अजमूल नेशा व मो सग़ीर अहमद समेत अन्य मौजूद थे. नोडल पदाधिकारी मुन्ना कुमार ने बताया कि जमुआ केंद्र के तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक मुबारक हुसैन के अनुपस्थित रहने के चलते सैकड़ों नव साक्षर परीक्षा से वंचित रह गये.
रून्नीसैदपुर : नवसाक्षरों के लिए आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा प्रखंड के कुल-32 लोक शिक्षण केंद्रों पर रविवार को संपन्न हो गयी. बीइओ द्वय माधवेन्द्र कुमार व बालेश्वर चौधरी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 11 हजार 100 के विरुद्ध कुल 10 हजार 365 नवसाक्षरों का निबंघन किया गया था, जिसमें कुल 9785 नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल हुए. बीईओ द्वय के अलावा प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार, केआरपी कल्पना कुमारी व रीता देवी समेत अन्य ने अलग- अलग विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया. परीक्षा संपन्न कराने में सभी परीक्षा केन्द्रों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्रेरक व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवी ने अहम भूमिका निभाई. मवि बलिगढ के प्रधानाध्यापक महेश दास ने बताया कि उक्त केन्द्र के कुल-440 पंजीकृत नवसाक्षरों में से कुल- 402 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए.
पुपरी : साक्षर भारत मिशन के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए प्रखंड के तेरह नोडल मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में कुल 5380 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हूई. परीक्षा का संचालन प्रखंड के नोडल मध्य विद्यालय शाहपुर, बछाड़पुर, मौलानगर, गाढ़ा, गंगटी, नारायणपुर, हरिहरपुर, भिठ्ठा, रामनगर, हरदिया, सिगिंयाही, बौड़ा व नोडल मध्य विद्यालय तिलक साह में हुआ. उक्त सभी केंद्रों पर बीइओ नीतिश्वर महतो, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रौशन कुमार, केआरपी कर्पूरा देवी, प्रथम संस्था के बीआरपी दिलीप पासवान व संजीत कुमार ने परीक्षा का निरीक्षण किया. बताया गया कि जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पासवान ने बारी-बारी से सभी केंद्रों का जायजा लिया.
बाजपट्टी : प्रखंड के नोडल विद्यालय, हरपुरवा में रविवार को साक्षर भारत एवं अक्षर आंचल के तहत महापरीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 340 महिला परीक्षार्थी शामिल हुई. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम समन्वयक रणधीर कुमार व लेखन समन्वयक जितेंद्र कुमार परीक्षा की गतिविधियों का जायजा ले रहे थे.
सुरसंड : प्रखंड के सभी 18 लोक शिक्षण केंद्र पर आयोजित बुनियादी परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस परीक्षा में साक्षर भारत के महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग व अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित साक्षरता के 6300 नवसाक्षरों ने भाग लिया. परीक्षा के सफल संचालन को ले बीइओ रामसेवक राम, कार्यक्रम समन्वयक रामसजीवन भंडारी व केआरपी सुधीर कुमार सिंह विभिन्न केंद्रों पर मुस्तैद रहे.
चोरौत : साक्षर भारत मिशन योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को आयोजित हुआ, जिसमें 2 हजार 340 नवसाक्षर शामिल हुए. प्रखंड के सभी 7 लोक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को लेकर प्रखंड का लक्ष्य 2 हजार 360 निर्धारित था. प्रखंड मे चल रहे महापरीक्षा को लेकर बीईओ मीरा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण चौधरी व प्रखंड लेखा समन्वयक सुधीर यादव ने भ्रमण कर विभिन्न पंचायत नोडल विद्यालय पर चल रहे बुनियादी महापरीक्षा का अनुश्रवण किया. संचालन मे प्रधानाध्यापक विनोद मंडल, भोगेन्द्र पासवान, मनोज चौधरी, शशिकांत लाल कर्ण, उदय मिश्र, प्रेरक मंजू कुमारी, पूनम शर्मा, पूनम कुमारी, ममता कुमारी, भूषण मांझी व कमलेश मंडल अन्य शामिल थे.
बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न 11 नोडल मध्य विद्यालय में रविवार को साक्षर भारत अभियान के तहत नव साक्षर महिलाओं के लिए महापरीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड समन्यवक बेबी कुमारी ने लेखा सहायक अमर कुमार के साथ सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. मध्य विद्यालय खड़का में परीक्षा का जायजा लेने के बाद बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रखंड की तीन हजार 520 महिला परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुई है. वहीं, प्रेरक रूपम कुमारी ने बताया कि महारीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए समय-सीमा का निर्धारण नहीं है. सुबह 10 से चार बजे तक किसी भी समय परीक्षा में शामिल हो सकती है. मौके पर कामिनी कुमारी, अंबिका कुमारी व किशोर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement