उदासीनता. बीएसएनएल कर्मियों की लापरवाही से राजस्व की हो रही हानि
Advertisement
ध्वस्त होती जा रही मोबाइल सेवा
उदासीनता. बीएसएनएल कर्मियों की लापरवाही से राजस्व की हो रही हानि सीतामढ़ी : जिले में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा समय के साथ ध्वस्त होती जा रही है. जिसका परिणाम है कि लोगों का आकर्षण बीएसएनएल से भंग होकर निजी मोबाइल कंपनी की ओर होता जा रहा है. बीएसएनएल के बदतर सेवा के कुप्रभाव से आमलोगों […]
सीतामढ़ी : जिले में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा समय के साथ ध्वस्त होती जा रही है. जिसका परिणाम है कि लोगों का आकर्षण बीएसएनएल से भंग होकर निजी मोबाइल कंपनी की ओर होता जा रहा है. बीएसएनएल के बदतर सेवा के कुप्रभाव से आमलोगों के अलावा सरकारी कार्यालय व बैंक भी अछूता नहीं है. अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब बीएसएनएल का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बीएसएनएल सेवा की बदतर स्थिति का कारण संसाधन का अभाव व टावर पर कार्य करने वाले कर्मचारी हैं.
प्रभात पड़ताल में यह सामने आया है कि जिले के कुछ अपवाद छोड़ दे तो अधिकांश मोबाइल टावर महीना में आधा से अधिक दिन बंद रहते है. जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ मोबाइल टावर तो पूरा महीना बंद रहता है. दिलचस्प बात यह भी है कि शहर के प्रमुख व्यवसायी केंद्र के बीचों-बीच स्थित कोट बाजार स्थित बीएसएनएल का टावर महीना में चार दिन भी संचालित नही हो रहा है.
पुपरी अनुमंडल अंतर्गत डुम्हारपट्टी निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार के शिकायत पर एजीएम मोबाइल बालचंद्र भट्ट ने सीतामढ़ी में संचालित मोबाइल टावर के वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद महाप्रबंधक को अवगत कराया है. उन्होंने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि सीतामढ़ी में बीएसएनएल के नेटवर्किंग समस्या को लेकर असंतोष का भाव उत्पन्न हो रहा है. जिसको लेकर आंदोलन कर टावर को बंद कराने की चेतावनी भी दी जा रही है.
अिधकांश मोबाइल टावर महीने में आधे से अिधक दिन रहते हैं बंद
संसाधन का है अभाव
उपमहाप्रबंधक मोबाइल बालचंद्र भट्ट कहते है कि अधिकांश जगह पर बैटरी व जेनेरेटर समेत अन्य संसाधन का अभाव है. जब तक सभी जगह पर संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, तब तक बेहतर नेटवर्किंग संभव नहीं है. सीतामढ़ी में संचालित मोबाइल टावर की वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद महाप्रबंधक को अवगत करा दिये हैं.
बालचंद्र भट्ट, उपमहाप्रबंधक मोबाइल
मो. टावर माह माह माह
(स्थान) दिसंबर ज. फरवरी
कोट बाजार 656 563 525
धनकौल 625 728 359
सिंगाचौरी 731 744 672
बैरगिनया 314 236 210
भुतही 564 550 498
बथनाहा 256 435 366
ढ़ेंग 171 189 0.00
गोरहारी चौक 459 349 332
कोरलहिया टीइ 299 358 293
प्रेमनगर 171 178 30
मेजरगंज 230 268 271
मझौलिया 88 160 106
नरंगा 411 483 479
परिहार 218 74 104
सोनबरसा 479 488 439
घोघराहा 578 569 516
जयनगर 700 657 351
कुम्मा 500 591 467
मड़पा 512 573 390
पकड़िया 289 272 248
रामपुर गंगौली 450 380 398
शांति कुटिर 317 500 546
बोखड़ा 315 180 672
बरर्री बेहटा 487 511 450
चोरौत 586 458 599
बाजपट्टी 91 317 146
नानपुर 360 686 413
पुपरी-बेनीपट्टी 363 561 567
रायपुर 440 726 450
रसलपुर 460 868 258
सुरसंड 458 419 518
मधुबनी 425 380 265
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement