गृहरक्षक के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
Advertisement
कोर्ट ने पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
गृहरक्षक के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात पुनौरा ओपी के साथ मिल कर बाइक चोरों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान पुनौरा से गृहरक्षक के पुत्र समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों की संलिप्तता बाइक चोरी मामले में सामने आयी है. गिरोह […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात पुनौरा ओपी के साथ मिल कर बाइक चोरों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान पुनौरा से गृहरक्षक के पुत्र समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों की संलिप्तता बाइक चोरी मामले में सामने आयी है.
गिरोह के पास से मास्टर चाबी भी बरामद किया गया है.
हालांकि पुलिस पदाधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है. गृहरक्षक का पुत्र अपना नाम सुदर्शन कुमार बताया है. मालूम हो कि विगत कुछ दिनों से नगर तथा आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, दारोगा सुमन कुमार मिश्रा, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद पुलिस बल के साथ शामिल थे.
गिरोह के पास से मास्टर चाबी बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement