14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रासन ने रची थी हत्या की साजिश

व्यवसायी हत्याकांड. पवन शाही व विशाल के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम सीतामढ़ी/बोखड़ा : अनजान लोगों से मोबाइल पर बना संबंध व शादीशुदा जिंदगी में इश्क का अंजाम कितना भयावह हो सकता है, इसका सच नानपुर थाना के बोखड़ा प्रखंड के भाउर गांव में 23 फरवरी को हुए चर्चित सुभाष गुप्ता हत्याकांड में […]

व्यवसायी हत्याकांड. पवन शाही व विशाल के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम

सीतामढ़ी/बोखड़ा : अनजान लोगों से मोबाइल पर बना संबंध व शादीशुदा जिंदगी में इश्क का अंजाम कितना भयावह हो सकता है, इसका सच नानपुर थाना के बोखड़ा प्रखंड के भाउर गांव में 23 फरवरी को हुए चर्चित सुभाष गुप्ता हत्याकांड में सामने आया है. शादीशुदा होने के बावजूद कई लोगों से प्रेम संबंध रखने वाली प्रेमिका के साथ जब एक प्रेमी ने ब्लैकमेल का खेल खेला, तो प्रेमिका ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिल कर अपने ही घर को प्रेमी के खून से लाल कर दिया.
इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी भाउर गांव निवासी चुनचुन शर्मा की पत्नी इंद्रासन देवी ने अपने इकबालिया बयान में स्वीकार किया है कि उसने बदले की भावना के तहत न केवल सुभाष गुप्ता की हत्या की साजिश रची, बल्कि अपने दो प्रेमियों के साथ मिल कर अपने ही घर में सुभाष गुप्ता की हत्या कर दी. उसके शव को गांव स्थित सरेह में ठिकाने लगवा दिया. वह समझ रही थी कि हत्या की इस वारदात में उसका नाम नहीं आ पायेगा, लेकिन एसएसबी के श्वान दस्ते में शामिल खोजी कुत्ते ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. बाद में पुलिस ने हत्याकांड का सच उगलवा लिया.
हत्याकांड में आया एक और नाम
सुभाष गुप्ता हत्याकांड में गांव के ही विशाल कुमार साह नामक मोबाइल दुकान संचालक का नाम आया है. विशाल फिलहाल नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहा है. पुलिस उसके खिलाफ कुर्की की तैयारी में है. पिछले साल पवन शाही व विशाल कुमार साह ने मिलकर एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. दोनों लेकर उसको लेकर अन्यत्र चले गये थे.
इस दौरान पवन शाही ने लड़की से शादी भी कर ली थी. एक माह तक लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था. दोनों के खिलाफ नानपुर थाने में कांड दर्ज कराया गया था. बाद में मामले के अनुसंधानक सुभाष पासवान ने लड़की को मुक्त कराते हुए पवन शाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं विशाल अब तक फरार चल रहा है. मामले में दस दिन पूर्व ही पवन शाही कोर्ट से जमानत पर बाहर निकला था. इंद्रासन देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने सुभाष हत्याकांड की प्राथमिकी में विशाल कुमार साह का नाम भी शामिल कर लिया है.
बदले की भावना के तहत इंद्रासन ने रची हत्या की साजिश
इंद्रासन देवी ने सुभाष गुप्ता की हत्या की साजिश बदले की भावना के तहत रची. पुलिस को दिये गये बयान में उसने कहा है कि कई साल पूर्व वह डॉक्टर से इलाज कराने भाउर चौक गयी थी. जहां विशाल कुमार साह के मोबाइल दुकान से अपना मोबाइल रिचार्ज कराया था. इसके बाद इंद्रासन देवी का मोबाइल नंबर विशाल को मिल गया था. विशाल अक्सर मोबाइल पर इंद्रासन देवी से बात करने लगा. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गयी. बाद में विशाल ने ही पवन शाही व सुभाष गुप्ता का इंद्रासन देवी से मोबाइल पर संपर्क कराया. इसके बाद पवन व सुभाष का इंद्रासन देवी से करीबी संबंध हो गया. दोनों उसके घर आने-जाने लगे, जबकि विशाल ने दूरी बना ली.
इधर, सुभाष गुप्ता मोबाइल पर इंद्रासन देवी से की गयी बातचीत को रिकॉर्ड करने लगा व बाद में कॉल रिकॉर्डिंग सुना कर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इंद्रासन इससे परेशान थी. इसी बीच सुभाष ने किसी अन्य की मदद से मोबाइल की रिकॉर्डिंग इंद्रासन देवी के पति चुनचुन शर्मा तक पहुंचवा दी. इसके बाद इंद्रासन देवी के दांपत्य जीवन में बिखराव आ गया. पति प्रताड़ित करने लगा. साथ ही घर से निकालने की धमकी देने लगा. आने वाले बवंडर को भांप इंद्रासन ने सुभाष को अपने रास्ते से हटाने को
ठानी और जेल से निकलने के बाद पवन को सारी जानकारी दी. एक दिन पवन व विशाल के साथ मिल कर तीनों ने हत्या की साजिश रची. तीनों ने मिलकर सुभाष की बहन की शादी की रात यानि 23 फरवरी की तारीख तय की. 23 फरवरी की देर रात सुभाष को इंद्रासन देवी ने कॉल कर अपने घर बुलाया. जहां पहले से मौजूद पवन व विशाल के साथ मिलकर इंद्रासन देवी ने गला दबा व कटारी के प्रहार से उसकी हत्या कर दी. वहीं शव को गांव से सटे सरेह में फेंकवा दिया.
पवन व विशाल की तलाश में छापेमारी जारी : नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया है कि इंद्रासन देवी का बयान दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पवन व विशाल समेत अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. शीघ्र ही दोनों को दबोच इस हत्याकांड में छिपे अन्य सच्चाई का भी खुलासा किया जायेगा.
नाबालिग का अपहरण कर जबरन शादी रचाने के मामले में पवन व विशाल कुमार साह हैं आरोपित
अपहरण मामले में दस दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर निकला है पवन शाही, विशाल कुमार चल रहा है फरार, कुर्की की तैयारी में जुटी पुलिस
क्या है मामला
बताते चले की बोखड़ा प्रखंड के भाउर गांव में 24 फरवरी की सुबह किराना व्यवसायी सुभाष गुप्ता का शव मिला था. एक दिन पूर्व उसके बहन की शादी थी. 24 फरवरी को बहन की डोली विदा होने के चंद घंटे बाद ही भाई का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद ली, जिसमें खोजी कुत्ते ने इंद्रासन देवी व पवन शाही को चिह्नित किया था. पुलिस ने शक के आधार पर इंद्रासन देवी से पूछताछ शुरू की, जबकि 25 फरवरी को फॉरेंसिक विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर मामले की जांच की. एएसपी सह पुपरी डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में नानपुर थाना, महिला थाना, फॉरेंसिक टीम व श्वान दस्ते की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इंद्रासन देवी के घर से मृतक सुभाष गुप्ता का जूता, मोबाइल व महिला का खून से सना कपड़ा बरामद किया. इसके बाद इंद्रासन देवी ने पुलिस के समक्ष सारा सच उगल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें